Lok Sabha Election 2019: चुनाव आयोग (EC) ने रेलवे और नागरिक उड्डयन मंत्रालयों को रेलवे टिकट और एयर इंडिया बोर्डिंग पास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों के इस्तेमाल पर सवाल पूछा है। बता दें कि 10 मार्च को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी रेलवे टिकट और एयर इंडिया बोर्डिंग पास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों का लगातार इस्तेमाल किया जा रहा है।
10 मार्च से आ चुके हैं आदेश: बता दें कि चुनाव आयोग ने 10 मार्च को लोकसभा की तारीखों की घोषणा के तुरंत बाद, कैबिनेट सचिव, राज्य के मुख्य सचिवों और सभी मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को केंद्र और राज्य सरकारों की आधिकारिक वेबसाइटों से किसी भी मंत्री, राजनेता या राजनीतिक दल के संदर्भ हटाने का आदेश दिया था। इसके साथ ही मौजूदा सरकार द्वारा जनता के पैसे से प्रिंट या इलेक्ट्रोनिक मीडिया पर सरकार की उपलब्धियों को बताने वाले विज्ञापनों को भी बैन किया है। गौरतलब है कि यह सभी निर्देश आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए थे। जो चुनावों की घोषणा होते ही सरकारी कार्यालय और आधिकारिक मशीनरी और कर्मियों को पार्टी के लाभ के लिए उपयोग करने से रोकते हैं।
National Hindi News Today LIVE: पढ़ें आज के बड़े अपडेट्स
टीएमसी ने की शिकायत: बता दें कि पिछले हफ्ते तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में NDA-II सरकार की उपलब्धियों को जारी रखने के लिए रेलवे टिकट जारी किए गए हैं। वहीं इस हफ्ते, पंजाब के पूर्व डीजीपी शशि कांत ने नई दिल्ली हवाई अड्डे पर जारी किए गए अपने बोर्डिंग पास की एक तस्वीर को ट्वीट करते हुए सवाल किया कि मोदी और गुजरात के मुख्यमंत्री रूपानी की तस्वीरें पास के पीछे कैसे छपीं।
रेलवे का क्या है कहना: इस पूरे मामले पर मंत्रालय ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पिछले हफ्ते रेलवे ने प्रधानमंत्री की तस्वीरें लेकर टिकट वापस लेने का फैसला किया था। लगभग एक लाख ऐसे टिकट छपे थे और कुछ बहुत में बाकी थे। इसके साथ ही रेलवे ने कहा था कि उसके सभी 17 ज़ोनों को प्रधानमंत्री की तस्वीर वाले टिकट का उपयोग करने के खिलाफ निर्देशित किया गया है। वहीं एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने पहले कहा था कि बोर्डिंग पास जनवरी में आयोजित वाइब्रेंट गुजरात समिट के दौरान छपे हुए लग रहे थे और तस्वीरें तीसरे पक्ष के विज्ञापन का हिस्सा थीं।