Election Commission of India Results 2019, Lok Sabha Election Results 2019 State Wise Updates:
चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव में 542 सीटों पर हुई वोटिंग के बाद परिणाम घोषित कर दिये हैं। भाजपा ने 303 सीटें जीत कर पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है। बता दें कि लोकसभा की 543 सीटों में से 542 सीटों पर सात चरण में मतदान हुआ था। तमिलनाडु की वेल्लोर सीट पर धनबल के भारी पैमाने पर इस्तेमाल की शिकायतों के आधार पर आयोग ने इस सीट पर मतदान स्थगित कर दिया था। बीते 19 मई को आखिरी दौर का मतदान संपन्न होने के बाद 23 मई को मतगणना शुरू हुई थी। शुक्रवार शाम को चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से मतदान वाली सभी सीटों पर चुनाव परिणाम घोषित किये जाने की जानकारी दी गयी। नतीजे जानने के लिए चुनाव आयोग की आधिकारिक साइट पर जाया जा सकता है।
Election Results 2019 LIVE Updates: यहां देखें नतीजे
राकांपा प्रमुख शरद पवार की पुत्री सुप्रिया सुले ने पश्चिमी महाराष्ट्र की बारामती सीट 1.55 लाख से अधिक वोटों के अंतर से अपने पास बरकरार रखने में सफलता पायी है। बारामती को पवार परिवार को गढ़ माना जाता है। सुले को 6,86,714 वोट मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार कंचन कुल को 5,30,940 मत मिले। सुले को 52.63 फीसदी वोट हासिल हुए जबकि कुल को 40.69 फीसदी वोट हासिल हुए। वंचित बहुजन अगाडी उम्मीदवार नवनाथ पडालकर को 44,134 वोट प्राप्त हुए। सुले ने इस बार अपनी जीत का अंतर बेहतर किया।
पिछली बार वह बारामती से आरएसपी के महादेव जानकर के खिलाफ 69,719 वोटों से जीते थी। अन्य स्थान पर शरद पवार के रिश्तेदार एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता अजीत पवार के बेटे पार्थ पवार को मावल लोकसभा क्षेत्र में अपने पहले चुनाव में भारी हार का सामना करना पड़ा।
तिरूवनंतपुरम सीट से चुनाव लड़ने वाले मिजोरम के पूर्व राज्यपाल कुम्मनम राजशेखरन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर से हार गए हैं। राजशेखरन ने तिरूवनंपुरम से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए मार्च में मिजोरम के राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया था। 66 वर्षीय राजशेखरन ने 1970 के दशक में आरएसएस के कार्यकर्ता के तौर अपना सफर शुरू किया था और दिसंबर 2015 से मई 2018 तक वह भाजपा की केरल इकाई के अध्यक्ष रहे। इसके बाद वह मिजोरम के राज्यपाल बनाए गए थे। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के मौजूदा सांसद शशि थरूर तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट पर एक लाख वोट के अंतर से जीत गए हैं। यहां पर सत्तारूढ़ एलडीएफ, विपक्षी यूडीएफ और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला था। थरूर ने तीसरी बार इस निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की। कड़े मुकाबले में थरूर ने अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी और भाजपा-राजग के उम्मीदवार कुम्मनम राजशेखरन को एक लाख वोट से हराया। सत्ताधारी एलडीएफ के उम्मीदवार और भाकपा विधायक सी दिवाकरण को 2.58 लाख वोट मिले।
उत्तर प्रदेश की प्रतिष्ठित अमेठी सीट पर मतगणना समाप्त होने के बाद भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने 55,120 वोटों से जीत की दर्ज की। स्मृति ईरानी को 468514 वोट मिले जबकि प्रतिद्वंदी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को 413394 वोट हासिल हुए। ईरानी ने 55,120 वोटों से राहुल गांधी को हराया। जिलाधिकारी-जिला निर्वाचन अधिकारी राम मनोहर मिश्रा ने ईरानी के प्रतिनिधि विजय गुप्ता को जीत का प्रमाणपत्र सौंपा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुनामी एवं करिश्माई नेतृत्व के चलते भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की कुल 29 सीटों में से 28 सीट पर कब्जा कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस केवल एक सीट छिन्दवाड़ा पर ही सिकुड़ गई है। यह प्रदेश में भाजपा का अब तक का सबसे बेहतर प्रदर्शन है। इससे पहले भाजपा ने मोदी की लहर के चलते वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश की 29 में से 27 सीटों पर कब्जा किया था। तब कांग्रेस को दो सीटें छिन्दवाड़ा एवं गुना मिली थी। लेकिन इस बार भाजपा ने गुना सीट को कांग्रेस से छीन ली है। गुना लोकसभा सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं चार बार लगातार सांसद रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया को पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे भाजपा के कृष्ण पाल यादव ने 1,25,549 मतों के अंतर से हरा कर उनसे यह सीट छीन ली है।
असम की 14 लोकसभा सीटों में से भाजपा ने सात सीटों पर जीत हासिल कर ली है और दो अन्य सीट पर वह बढ़त बनाये हुए है जबकि कांग्रेस ने तीन सीटों और एआईयूडीएफ ने एक सीट पर विजय प्राप्त की है। भगवा पार्टी ने जोरहाट और डिब्रूगढ़ सीटों पर कब्जा बरकरार रखा जबकि सिलचर और करीमगंज सीटें उसने क्रमश: कांग्रेस और एआईयूडीएफ से छीनी। डिब्रूगढ़ से भाजपा के मौजूदा सांसद रामेश्वर तेली ने कांग्रेस के उम्मीदवार पवन सिंह घटोवार को सबसे अधिक अंतर 3,64,566 मतों से शिकस्त दी। जोरहाट में राज्य के ऊर्जा मंत्री तपन कुमार गोगोई ने कांग्रेस के पूर्व विधायक सुशांत बोरगोहेन को 82,653 मतों से पराजित किया। अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष और सिलचर से मौजूदा सांसद सुष्मिता देव को पहली बार चुनाव लड़ रहे भाजपा के राजदीप रॉय के हाथों हार का सामना करना पड़ा। रॉय ने 81,596 मतों से जीत दर्ज की।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जम्मू कश्मीर की तीन लोकसभा सीटें बरकरार रखी और नेशनल कांफ्रेंस ने कश्मीर क्षेत्र में दो सीटों पर जीत हासिल की जबकि एक सीट पर वह बढ़त बनाये हुए है। पीडीपी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को अपने गढ़ अनंतनाग सीट में हार का सामना करना पड़ा है। इस राज्य से जीतने वाले प्रमुख चेहरों में नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला और केन्द्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह शामिल हैं। राज्य का सबसे बड़ा उलटफेर अनंतनाग सीट पर देखने को मिला जहां नेशनल कांफ्रेंस के उम्मीदवार और उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश हसनैन मसूदी ने महबूबा मुफ्ती को मात दी।
वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव में एनडीए 350+ और भाजपा अकेले 303 सीटें जीतती दिख रही है। इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ऐसे गैर-कांग्रेसी पीएम बन गए, जो लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रहे हैं।
अभिनेता से नेता बने बीजेपी के गुरदासपुर से उम्मीदवार सनी देओल 82,459 वोटों से जीत गए हैं।
मध्य प्रदेश के बालाघाट से धाल सिंह ने कांग्रेस की मधु भगत को 242066 से हरा दिया है।
पीएम नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के वाराणसी सीट से 4.79 लाख वोटों से जीत गए हैं उन्होंने महागठबंधन की शालिनी यादव को हराया है।
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा कर्नाटक के तुमकुर से 13, 339 वोटों से बीजेपी उम्मीदवार जीएस बासवराज के खिलाफ हार गए है।
जम्मू कश्मीर के बड़े नेता फारूख अब्दुल्ला श्रीनगर सीट से 70 हजार वोटों से आगे हैं।
जम्मू कश्मीर के बारामुला में नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार मोहम्मद अकबर लोन 30442 वोट से राजा एयाज अली से आगे हैं।
त्रिपुरा वेस्ट से भी बीजेपी नेता प्रतिमा भौमिक 275986 वोट से कांग्रेस प्रत्याशी सोभल भौमिक से आगे हैं।
त्रिपुरा ईस्ट से रेबाती त्रिपुरा कांग्रेस के महाराज कुमारी से 192433 वोट से आगे हैं।
देश की राजधानी दिल्ली में बीजेपी का प्रदर्शन लाजवाब है, दिल्ली में बीजेपी ने सात की सात सीटों पर बढ़त बना रखी है। आप और कांग्रे को एक भी सीटें मिलती नजर नहीं आ रही है।
महाराष्ट्र में बीजेपी संग सहयोगी दल को 41सीटों पर बढ़त हासिल है जबकि कांग्रेस 6 सीट पर आगे है, वहीं अन्य के खात में एक ही सीट जाती नजर आ रही है ।
रुझान में के आधार पर कहें तो बंगाल में बीजेपी का जबरदस्त प्रदर्शन है। पिछले लोकसभा चुनाव में दो सीट जीतने वाली बीजेपी इस बार कमाल कर रही है। बीजेपी 18 पर कांग्रेस 2 सीट पर टीएमसी 22 पर आगे ।
उत्तर प्रदेश के बलिया में बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर है। बीजेपी के वीरेंद्र सिंह को 409790 और समाजवादी पार्टी के सनातन पांडे को 408364 वोट मिले हैं।
उत्तर प्रदेश की लालगंज सीट से बीजेपी उम्मदीवार नीलम सोनकर महागठबंधन की उम्मीदवार सीमा आजाद 63086 वोट से पीछे हैं।
पुडुचेरी की एकमात्र लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने बढ़त बना ली है। कांग्रेस के वी वैद्यलिंगम अपने निकट प्रतिद्वंद्वी एआईएनआरसी के नारायणसामी केसवन से करीब 70 हजार वोटों से बढ़त बनाये हुये हैं।
पूर्व अध्यक्ष और वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण आडवाणी ने लोकसभा चुनावों में पार्टी व सहयोगी दलों की शानदार सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी। लालकृष्ण आडवाणी से पहले भी कई दिग्गज नेता पीएम मोदी को बधाइयां दे चुके हैं।
लोकसभा चुनाव की मतगणना के रुझानों के बाद अमित शाह दिल्ली में स्थिति पार्टी कार्यलय पहुंचे। यहां उन्होंने देश के लोगों को इस जीत की बधाई दी।
हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राम स्वरूप शर्मा को 68 प्रतिशत वोट मिले हैं। दूसरी पार्टियों की तुलना में बीजेपी काफी आगे है।
रुझानों के बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने राज्य की कमलनाथ सरकार से इस्तीफा मांगा है। उन्होंने कहा कमलनाथ को सरकार में रहने का हक नहीं उन्हें अब इस्तीफा दे देना चाहिए।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी से 15 हजार वोटो से पीछे चल रहे हैं। अमेठी कांग्रेस का गढ़ माना जाता है, ऐसे में यहां से मिलने वाली हार पार्टी के मनोबल को गिराने का काम कर सकती है।
वोटो के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 25 में से 24 लोकसभा सीटों पर आगे चल रही है। शुरुआत में राजस्थान की सभी सीटों पर बीजेपी आगे थी।
कर्नाटक की 28 लोकसभा सीटों में से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 14 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि जनता दल-सेकुलर (जद-एस) दो और कांग्रेस एक सीट पर आगे चल रही है।
दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की परंपरागत सीट पणजी पर 25 साल बाद बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है। यहां बीजेपी अपनी सीट बचाने में नाकाम रही।
बिहार की राजधानी पटना के पटना साहिब लोकसभा सीट से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद रुझानों में कांग्रेस के प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा से 1.20 लाख वोटो से आगे हैं।
गुजरात से बीजेपी नेता पटेल हसमुख भाई 4488 वोटो के साथ आगे है। वहीं कांग्रेस से गीताबेन पटेल 3386 वोटो के साथ दूसरे नंबर पर है।
पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी से चुनाव लड़ रहे बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की जीत लगभग तय मानी जा रही है। सनी देओल और सुनील झाकर के बीच शुरुआत में टक्कर देखने को जरूर मिली लेकिन फिर सनी ने बाजी मार ली।
बिहार में बीजेपी सबी 40 साीटों पर अपना कब्जा जमा सकती है। मोदी लहर का असर बिहार में पिछले कुछ समय से लगातार देखने को मि्ल रहा है।
राजस्थान में पूरी तरह से बीजेपी का दबदबा देखने को मिल रहा है। गंगानगर से निहाल चंद और अलवर से बालकनाथ जीत के दावेदार हैं।
आरामबाग से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार अपरूपा पोद्दार और बीजेपी प्रत्याशी तपन कुमार राय के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। फिलहाल, अपरूपा पोद्दार यहां से जीत के करीब पहुंचती दिखाई दे रही है।
रांची में इस चुनाव 63.68% मतदान दिए गए। अभी तक हुई गिनती में एनडीए प्रत्याशी संजय सेठ 97 हजार मतों आगे चल रहे हैं। वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी सुबोधकांत सहाय हैं।
यपुर की बात करें तो यहां से सुनील कुमार सोनी बीजेपी की ओर से चुनाव लड़ रहे थे। सुनील कुमार कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दूबे को पछाड़ते हुए काफी आगे निकल गए हैं।
छत्तीसगढ़ के बस्तर से दीपक बैज आगे हैं। छत्तीसगढ़ कई सालों से भाजपा का गढ़ रहा लेकिन बस्तर सीट पर इस बार दीपक बैज ने बीजेपी के सामने कड़ी चुनौती पेश की है।
पहली बार चुनाव लड़ रहे गौतम गंभीर पर सभी की नजरें थी। ईस्ट दिल्ली से बीजेपी की ओर से चुवान लड़ रहे गौतम गंभीर रुझानों में अरविंदर सिंह लवली को पछाड़ बड़ी जीत हासिल करने में सफलता हासिल की है।
Bangalore central के कांग्रेस प्रत्याशी रिजवान अरशद और बीजेपी प्रत्याशी पीसी मोहन के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। रूझानों के अनुसार रिजवान अरशद यहां जीतते नजर आ रहे हैं।