Election Results 2019: भाजपा, 2019 के आम चुनावों में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता पर काबिज होने जा रही है। पार्टी की यह जीत ब्रांड मोदी की जीत मानी जा रही है, लेकिन इस जीत का चेहरा, जहां पीएम मोदी को माना जा रहा है, वहीं जीत के पीछे की रणनीति अमित शाह की रही है। अमित शाह की तुलना भाजपा के पूर्व दिग्गज नेता प्रमोद महाजन से की जाती है, क्योंकि प्रमोद महाजन भी अपनी रणनीतिक कुशलता के लिए जाने जाते थे। हालांकि एक मामले में अमित शाह, प्रमोद महाजन से भी आगे हैं। जो लोग अमित शाह को शुरुआती दिनों से जानते हैं, उनका कहना है कि ‘प्रमोद महाजन अपनेपन या सम्मान की खातिर कई बार किसी ऐसे व्यक्ति को भी टिकट दे सकते थे, जिसके बारे में उन्हें पता था कि वह शख्स चुनाव जीत नहीं पाएगा। लेकिन अगर अमित शाह की बात की जाए, तो यदि उम्मीदवार के जीत की संभावना में शक हो तो अमित शाह उसे टिकट दे दें, यह असंभव है।’
Election Results 2019 LIVE Updates: यहां देखें नतीजे
साल 2014 से पहले राष्ट्रीय राजनीति में अमित शाह को कम ही लोग जानते थे, लेकिन जिस तरह से उन्होंने बीते लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश में पार्टी को अपनी रणनीतिक कुशलता और सामाजिक समीकरणों की मदद से बंपर जीत दिलायी थी, उसके बाद से अमित शाह चुनावी जीत का पर्याय बन चुके हैं। अमित शाह को आधुनिक समय का चाणक्य तक कहा जाता है। आज स्थिति ये है कि भाजपा में किसी को भी अमित शाह की योग्यता में जरा भी शक नहीं है और पार्टी में पीएम मोदी के बाद अमित शाह ही सबसे प्रभावशाली व्यक्ति कहे जा सकते हैं।
Loksabha Election 2019 Results live updates: See constituency wise winners list
अमित शाह का समर्पण कुछ ऐसा है कि यदि वह कुछ ठान लेते हैं तो फिर उसे पूरा करके ही मानते हैं। रणनीतिक कुशलता, योजना और विरोधियों को कठोरतापूर्वक नेस्तानाबूत करने की क्षमता के चलते ही अमित शाह आज किसी भी पार्टी के सबसे सफल पार्टी अध्यक्ष हैं। सामाजिक समीकरण साधने हों या फिर चुनाव के लिए सही नेताओं को चुनना हो, अमित शाह बाकी नेताओं से काफी आगे हैं। संगठन में तो अमित शाह का इतना दबदबा है कि वह एक बार जो बोल देते हैं, वही फाइनल हो जाता है।