Election 2019: मध्य प्रदेश कैबिनेट ने ‘मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना’ के तहत किसानों का दो लाख रुपए तक का ऋण माफ करने के प्रस्ताव को शनिवार को मंजूरी दे दी है। योजना में अब 12 दिसंबर 2018 तक ऋण लेने वाले करीब 55 लाख किसान लाभान्वित होंगे। पहले 31 मार्च 2018 तक के ऋणी कृषकों को इसमें शामिल किया गया था, जिसका भाजपा एवं किसानों ने विरोध किया था।
कैबिनेट बैठक के बाद मध्य प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पी सी शर्मा एवं उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने संयुक्त रूप से आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया, ‘‘मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में आज मंत्रिपरिषद की बैठक हुईं। इसमें मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना के तहत किसानों के दो लाख रुपये तक के कर्ज माफ करने का निर्णय लिया गया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस योजना में पहले 31 मार्च 2018 तक के ऋणी कृषकों को शामिल किया गया था, लेकिन अब 12 दिसम्बर 2018 तक ऋण लेने वाले किसानों को भी इस दायरे में लाया गया है और वे भी इससे लाभांवित होंगे।’’ उन्होंने बताया कि किसानों को 22 फरवरी 2019 से ऋणमुक्ति प्रमाण-पत्र और किसान सम्मान-पत्र दिये जायेंगे।
Highlights
हिसार से सांसद दुष्यंत चौटाला ने शनिवार को कहा कि जननायक जनता पार्टी (जजपा) पूर्व उपप्रधानमंत्री स्व. देवीलाल की नीतियों और विचारधारा की पार्टी है। वह हर वर्ग को अपने साथ लेकर चलने के लिए कृतसंकल्प है। दुष्यंत चौटाला जींद हलके के निर्जन गांव में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। साथ ही जजपा ने उपचुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान की शुरूआत कर दी।
गांव पहुंचने पर लोगों ने सांसद का गर्मजोशी से स्वागत किया और बुजुर्गों एवं महिलाओं ने आशीर्वाद देकर उनका हौंसला अफजाई की। जननायक जनता पार्टी ने गांव निर्जन में ग्रामसभा कर जींद उपचुनाव का शंखनाद कर दिया और उन्होंने आज आधा दर्जन गांवों में ग्रामीणों को संबोधित किया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए दुष्यंत ने कहा कि जींद उपचुनाव कोई सामान्य चुनाव नहीं है और इस चुनाव के दूरगामी परिणाम होंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा पूर्व में कई बार खुद को चोर बताने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चोर हमेशा चौकीदार को हटाना चाहता है। बिचौलिए के कांग्रेसी नेताओं से नजदीकी संबंध थे। रक्षा संबंधी फाइलों के बारे में वह हर बात जानता था। यही कारण है कि उन्हें समझ में नहीं आता है कि क्या कांग्रेस माइकल मामा के दरबार की सरकार चला रही थी। पीएम के मुताबिक, कानून के शिकंजे से कोई भी नहीं बचेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा में कहा, "देश की सबसे पुरानी पार्टी के नेता मुझे कहते हैं कि मोदी 'भारत माता की जय' से लोगों का अभिवादन क्यों करवाता है। समझ में नहीं आता कि कांग्रेस सरकार ने सरकार चलाई या फिर अपने मामा मिशेल का दरबार चलाया। मैं स्पष्ट कर दूं कि देश के बजाय बिचौलियों के हितों की रक्षा में जिस-जिस की भूमिका रही है, उनका पूरा हिसाब जांच एजेंसी करेगी, देश की जनता करेगी।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राफेल डील पर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद इस मामले के कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल को कांग्रेस पार्टी का 'मिशेल मामा' बताया। कहा कि कांग्रेस को अब केंद्र सरकार खटकने लगी है। शनिवार (पांच जनवरी, 2019) को ओडिशा के बारीपद में हुई जनसभा में वह आगे बोले, "मैं देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देता हूं कि उन्होंने देश की धूल झोंकने वालों की नीयत को, देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों की राजनीति को, मनोरंजन के लिए पवित्र संसद को इस्तेमाल करने वालों के बचपने को देश के सामने उजागर किया।"
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के बहुप्रतीक्षित गठबंधन के लिए दोनों दलों के शीर्ष नेतृत्व ने ‘सैद्धांतिक सहमति‘ कर दी है और गठजोड़ का एलान बहुत जल्द होगा। सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने शनिवार (पांच जनवरी) को समाचार एजेंसी भाषा को बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर ‘सैद्धांतिक सहमति‘ बन चुकी है और उम्मीद है कि इस गठजोड़ की औपचारिक घोषणा जल्द होगी। सम्भावना है कि इसी महीने इसका एलान हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि गठबंधन को लेकर पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है। कल भी दोनों नेताओं के बीच दिल्ली में मुलाकात हुई थी। इस सवाल पर कि दोनों दलों के बीच उत्तर प्रदेश में सीटों के बंटवारे को लेकर क्या सहमति बनी है, सपा प्रवक्ता ने इसकी कोई जानकारी होने से इनकार किया लेकिन इतना कहा कि कुछ छोटे दलों को भी गठबंधन में शामिल करने के लिये बात हो रही है।
कांग्रेसी नेता अहमद पटेल ने कहा है, "न सिर्फ एचएएल, बल्कि ओएनसीजी (ऑइल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन), एलआईसी (जीवन बीमा निगम), एचपीसीएल (हिंदुस्तान पेट्रोलियम निगम लिमिटेड), जीएसपीसी (गुजरात राज्य पेट्रोलियम लिमिटिड) या कोई भी सार्वजनिक उपक्रम हो इस सरकार ने चुंनिदा लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए उनकी संपत्ति लूटी है।"
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने कहा कि केंद्र सरकार चंद लोगों को फायदा देने के लिए सरकारी कंपनियों की संपत्ति लूट रही है। शनिवार (पांच जनवरी) को यह बात उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कही। ट्वीट में पलेट ने लिखा, "हिंदुस्तान ऐयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) 1,000 करोड़ रुपए उधार ले रही है, क्योंकि वह वेतन तक नहीं दे पा रही है।" मीडिया में आई एक खबर में दावा किया गया कि रक्षा क्षेत्र की सरकारी कंपनी एचएएल आर्थिक संकट से जूझ रही है। वह अपने कर्मियों को तनख्वाह देने के लिए उधार लेने को मजबूर है, जिसके बाद पटेल की यह टिप्प्णी आई।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम ने राफेल जेट डील को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला है। शुक्रवार (पांच दिसंबर) को उन्होंने आरोप लगाया कि जब वायुसेना को 126 विमानों की जरूरत थी तो फिर 36 विमान ही क्यों खरीदे गए? ट्वीट में उन्होंने लिखा, "आपने विमानों की संख्या 126 से घटाकर 36 क्यों की। इस सवाल पर रक्षा मंत्री का कहना है कि फ्लाईवे कंडीशन में आपको 18 विमान मिलते, पर हमें 36 विमान मिलेंगे। क्या यह सवाल का जवाब है?"
उन्होंने पूछा, ''वायु सेना कम से कम सात स्क्वाड्रन (126 विमान) चाहती थी। यह संख्या रक्षा अधिग्रहण परिषद - डीएसी द्वारा बताई गई थी। क्या वायु सेना या डीएसी ने कभी यह संख्या कम करके 36 विमानों की आवश्यकता बताई?" चिदंबरम ने कहा, ''अगर बीजेपी द्वारा तय की गई कीमत नौ-20 प्रतिशत तक सस्ती थी, तो तार्किक रूप से सरकार को और अधिक विमान खरीदना चाहिए। तो कम संख्या में विमान क्यों खरीद रहें हैं?''
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, कांग्रेस की सरकारों ने समय रहते किसान हितों की परियोजनाओं को पूरा कर दिया होता तो आज उनको कर्ज लेने की जरूरत नहीं पड़ती। पिछली कांग्रेस सरकारों ने किसानों को कर्ज लेने पर मजबूर किया और आज कांग्रेस कर्जमाफी के नाम पर किसानों को गुमराह कर रही है। उनके मुताबिक, देश के उज्जवल भविष्य के लिए देश के किसानों को ताकतवर बनाने की दिशा में केंद्र सरकार आगे बढ़ रही है। वह किसानों और देश की सेवा को अपना धर्म मानकर कार्य कर रही है। बीच से बाजार तक नई व्यवस्था खड़ी कर वह किसान को सशक्त कर रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश का किसान कांग्रेस पार्टी के लिए महज वोट बैंक है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए वह अन्नदाता है। शनिवार (पांच जनवरी, 2019) को यह बात पीएम ने झारखंड के पलामू में सूबे को 3600 करोड़ रुपए की सौगात देने के बाद कही। कार्यक्रम से पहले पीएम ने वहां पर कई विकास परियोजनाओं की नींव रखी। उन्होंने आगे जनसभा में कहा कि कांग्रेस, बांध परियोजना लटकाए रही। वह परियोजना नाइंसाफी की गवाह है। उनके लिए किसान वोटबैंक हैं, मगर वे हमारे लिए अन्नदाता हैं। यही कांग्रेस और बीजेपी के बीच का अंतर है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश का किसान कांग्रेस पार्टी के लिए महज वोट बैंक है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए वह अन्नदाता है। शनिवार (पांच जनवरी, 2019) को यह बात पीएम ने झारखंड के पलामू में सूबे को 3600 करोड़ रुपए की सौगात देने के बाद कही। कार्यक्रम से पहले पीएम ने वहां पर कई विकास परियोजनाओं की नींव रखी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव से ठीक पहले किसानों को बड़ी सौगात दे सकती है। सूत्रों के हवाले से टीवी रिपोर्ट्स में बताया गया कि मोदी सरकार कर्जमाफी के बजाय किसानों के बैंक खातों में सीधे रकम ट्रांसफर करवा कर उन्हें राहत देगी। सरकार 10 हजार रुपए बुवाई से पहले किसानों के खाते में डलवाएगी, ताकि उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत न आए।
अयोध्या विवाद को लेकर शिवसेना ने बीजेपी को घेरा है। हाल ही में उसने मुखपत्र सामान के जरिए कहा है कि केरल के सबरीमाला मंदिर में सभी महिलाओं के प्रवेश को लेकर आंदोलन हो सकता है। पर अयोध्या में राम मंदिर के लिए हलचल तेज नहीं हो रही है। न ही बीजेपी उसके लिए कोई खास रुचि दिखा रही है।
बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट के जरिए कहा, "संसद का दृश्य लोगों के लिए बहुत जटिल था। दिन-ब-दिन यह खराब हो रहा है। जब हमारे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है और हम दोषी नहीं हैं, लेकिन सच को दबाकर हम गरमा-गरम बहस और आरोप प्रत्यारोप तक ले जाकर मामलों को जटिल बना देते हैं।" बता दें दि कांग्रेस के नेतृत्व में इस मसले पर विपक्षी दल जेपीसी गठित करने की मांग कर रहे हैं। बता दें कि शुक्रवार (चार दिसंबर) को लोकसभा में राफेल का मुद्दा छाया रहा। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उस दौरान सीधे तौर पर पीएम मोदी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। उन्होंने पूछा कि केंद्र बताए कि आखिर जेट डील में अनिल अंबानी का नाम कहां से आया?
बिहार में पटनासाहिब लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने राफेल जेट विमान सौदे में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित करने की शुक्रवार (चार जनवरी) को वकालत की। बता दें कि शॉटगन अपनी पार्टी और मोदी सरकार के फैसलों-नीतियों से काफी समय से खफा चल रहे हैं।