भारतीय राजनीति में ‘परिवारवाद’ एक बड़ा मुद्दा रहा है। राष्ट्रीय दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अक्सर इस मुद्दे के जरिए अपने विरोधियों पर वार करती रही है। कांग्रेस समेत तमाम क्षेत्रीय दलों में व्याप्त परिवारवाद को वह हमेशा निशाने पर लिए रहती है। लेकिन, जब खुद बीजेपी से राजनेताओं के बेटे-बेटियां या उनके परिजनों चुनावी रणभूमि में अपना भाग्य आजमाने उतरते हैं, तो विपक्षी दलों को भी पलटवार करने का मौका मिल जाता है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने बीजेपी के ही हथियार से उस पर हमला बोला है। AAP नेता संजय सिंह ने एक ट्ववीट के जरिए बीजेपी पर ‘परिवारवाद’ को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है।
गुरुवार को बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की जिसमें 184 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया। लेकिन, इन नामों में राजनेताओं के बेटे-बेटियों के नाम भी शामिल हैं। इसी को आधार बनाकर AAP नेता संजय सिंह ने एक ट्वीट किया। उन्होंने एक न्यूज चैनल के ग्राफिक्स के जरिए कटाक्ष करते हुए लिखा, “महाबली मोदी जी की वंशवाद के खिलाफ लड़ाई की एक छोटी तस्वीर।”
महाबली मोदी जी की वंशवाद के खिलाफ लड़ाई की एक छोटी तस्वीर। pic.twitter.com/XFU01Kiawh
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) March 21, 2019
संजय सिंह ने बीजेपी की सूची में शामिल राजनेताओं के बेटे-बेटियों के नाम का जिक्र किया। गौरतलब है कि बीजेपी ने 184 उम्मीदवारों में महाराष्ट्र के बीड लोकसभा सीट से दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी प्रीतम मुंडे को टिकट दिया है। प्रीतम वर्तमान में भी बीड से ही सांसद हैं। वहीं, सेंट्रल नॉर्थ मुंबई की सीट से दिवंगत नेता प्रमोद महाजन की बेटी पूनम महाजन को मैदान में उतारा गया है। पुनम भी वर्तमान में इसी सीट से सांसद हैं। अहमदनगर सीट से राधाकृष्ण विखे पाटिल के बेटे सुजे विखे पाटिल को बीजेपी ने टिकट दिया है। गौरतलब है कि सुजे विखे पाटिल के दादा और पिता कांग्रेस के नेता हैं। पिछले ही दिनों सुजे के बीजेपी में शामिल होने पर उन्होंने उनके पिता ने महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था।
बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की बयादूं सीट से अपनी पार्टी के नेता (पूर्व बीएसपी नेता) स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य को टिकट दिया है। गौरतलब है कि इस सीट पर समाजवादी पार्टी की पकड़ है और यहां से मुलायम सिंह के भतीजे धर्मेंद्र यादव वर्तमान में सांसद हैं। वहीं, एटा से कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह को पार्टी ने मौका दिया है। राजवीर वर्तमान में भी एटा से ही सांसद हैं। AAP नेता ने जिस एक और नेता को निशाना बनाया है वह हैं राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह। बीजेपी ने उन्हें झालावाड़ से उम्मीदवार घोषित किया है। वर्तमान में भी दुष्यंत इसी सीट से सांसद हैं।

