कांग्रेस की महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी के वाराणसी के विश्‍वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन कार्यक्रम को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। ‘इंडिया विद विसडम ग्रुप’ के अध्य्क्ष और अधिवक्‍ता कमलेश चंद्र त्रिपाठी ने जिलाधिकारी के माध्‍यम से प्रदेश के सीएम योगी आदित्‍यनाथ को भेजे गए पत्र में प्रियंका के विश्‍वनाथ मंदिर में प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की है। कमलेश का कहना है कि प्रियंका ईसाई हैं इसलिए उन्हें मंदिर में जाने की अनुमति न दी जाए। बता दें कि हाल ही में कांग्रेस से सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा था कि प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा हिंदू हैं। हमें उनका गोत्र भी पता है।

क्या कहना है कमलेश का: बता दें कि प्रियंका गांधी को मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं दिए जाने का अनुरोध करने वाले कमलेश चंद्र त्रिपाठी का कहना है कि मंदिर में सनातनधर्मी ही प्रवेश और पूजा-जलाभिषेक कर सकते हैं। पत्र में उन्होंने लिखा कि विश्वनाथ मंदिर हिंदू सनातन धर्म के देवताओं का मंदिर है। जबकि प्रियंका गांधी वाड्रा ईसाई हैं ऐसे में  उनको यहां आने की अनुमित नहीं मिलनी चाहिए। कमलेश का तर्क है कि प्रियंका के मंदिर में प्रवेश से सनातन धर्म की परंपरा खंडित होगी। कमलेश के साथ वकीलों के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रियंका के मंदिर में प्रवेश करने के खिलाफ डीएम को पत्र सौंपा है।

 

गौरतलब है कि प्रियंका गांधी गंगा के रास्‍ते 20 मार्च को वाराणसी पहुंचने वाली हैं। बताया जा रहा है कि इस दौरान वे काशी विश्‍वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करने के लिए भी जाएंगी। लेकिन इसके पहले वाराणसी में विरोध के सुर उठने लगे हैं। इस दौरान गंगा महासभा के राष्‍ट्रीय महामंत्री जीतेन्‍द्रानंद ने भी प्रियंका गांधी के मंदिर जाने के कार्यक्रम का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि अगर प्रियंका गांधी की वास्तव में हिंदू धर्म में आस्था है तो उन्हें हिंदू होने की शपथ हलफनामे में लिखकर देनी चाहिए।

बता दें कि प्रियंका के मंदिर में प्रवेश को लेकर उपजे विवाद के बीच शंकराचार्य स्‍वामी स्‍वरूपानंद सरस्‍वती के प्रतिनिधि स्‍वामी अविमुक्‍तेश्‍वरानंद ने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने विदेशी दोस्‍तों को लेकर मंदिर में जाते हैं, तब कोई धर्म के बारे क्‍यों नही पूछता है? इसके अलावा कांग्रेस नेता और राजयसभा सांसद प्रमोद तिवारी का कहना है कि प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा हिंदू हैं। हमें उनका गोत्र भी पता है।