विधानसभा चुनावों का माहौल गर्म है और इसी बीच राम मंदिर का मसला एक बार फिर उफान पर है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह भी मंदिर मसले पर अपने बयान को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने भाजपा पर चुनावी मौसम में ही भगवान राम को याद करने का आरोप लगाया। उन्होंने अपने बयान में भाजपा के फायरब्रांड नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी जमकर निशाने पर लिया।
‘हम भी चाहते हैं भगवान राम का मंदिर बने’
दिग्विजय ने कहा, ‘अजीब बात है जब चुनाव आता है भगवान राम का मंदिर बनाने की बात सामने आती है। मंदिर बने इसमें किसी को ऐतराज नहीं है, हम सब चाहते हैं लेकिन भगवान राम भी नहीं चाहेंगे कि किसी विवादास्पद स्थल राम का मंदिर बने।’ दिग्विजय के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर लोग जमकर चटखारे ले रहे हैं। दिग्विजय का यह बयान मध्य प्रदेश में एक चुनावी जनसभा के दौरान सामने आया।
‘इनका लक्ष्य केवल राम को विवादास्पद बनाना’
योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लेते हुए दिग्विजय ने कहा, ‘ये भी आश्चर्य की बात है कि सरकार कहती है अदालत का फैसला मानेंगे, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कहते हैं रामजी की इच्छा होगी तो मंदिर बनेगा और सरकार के कर्ताधर्ता कहते हैं अध्यादेश निकालिए। केवल भगवान राम को विवादास्पद बनाना इन लोगों का लक्ष्य है।’ उल्लेखनीय है कि अयोध्या की विवादित जमीन पर मालिकाना हक को लेकर सुप्रीम कोर्ट में मामला चल रहा है। इस पर सुनवाई की तारीख जनवरी 2019 में तय होगी।