Delhi Lok Sabha Election Results 2019: मोदी लहर के सहारे भाजपा राष्ट्रीय राजधानी में सभी सीटों पर जीत दर्ज करने जा रही है। हालांकि आप को तीसरे स्थान पर धकेलते हुए कांग्रेस ने पिछले पांच साल में पहली बार अच्छा प्रदर्शन किया है। त्रिकोणीय मुकाबले में राष्ट्रीय राजधानी में भाजपा का प्रदर्शन आम आदमी पार्टी और कांग्रेस से बहुत बेहतर रहा है।
देर शाम तक सभी सात सीटों पर मतगणना में कांग्रेस (22.4 प्रतिशत) और आप (18.4 प्रतिशत) के सम्मिलित वोट की तुलना में भाजपा ने 56 प्रतिशत से ज्यादा मत हासिल किए । भाजपा ने 2014 में 46.4 प्रतिशत वोट हासिल किए थे।
Loksabha Election 2019 Results live updates: See constituency wise winners list
सुबह सात बजे मतगणना शुरू होते ही भाजपा ने सभी सातों सीटों पर बढ़त बना ली थी। भाजपा के कई उम्मीदवार प्रतिद्वंद्वियों से काफी अंतर से आगे चल रहे थे । भाजपा के समर्थकों ने दोपहर से ही जश्न मनाना शुरू कर दिया था।
वहीं दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष शीला दीक्षित ने राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी की हार स्वीकार की और हार को ‘‘बहुत निराशाजनक’’ बताया। शीला ने शानदार प्रदर्शन के लिए भाजपा को बधाई भी दी। कांग्रेसी नेता ने कहा कि दिल्ली कांग्रेस के नेता आगामी दिनों में बैठक करके पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा करेंगे।
बता दें कि शीला दीक्षित अपने मुख्यमंत्रित्वकाल में किए कामों के आधार पर इस बार मैदान में उतरी थीं। दिल्ली की सीएम रहते शीला दीक्षित ने नार्थ-ईस्ट दिल्ली में कई विकास के काम किए थे। इलाके के लोग झुग्गियों और कच्ची कोलनियों के लिए शीला दीक्षित के द्वारा किए गए कामों की आज भी चर्चा करते हैं। शीला दीक्षित ने दिल्ली में अपना राजनीतिक पारी की शुरुआत भी उत्तर-पूर्वी दिल्ली से हीं की थी।