Lok Sabha Election 2019 के मद्देनजर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार (25 अप्रैल) को आम आदमी पार्टी का मैनिफेस्टो जारी किया। इसके तहत सबसे पहला एजेंडा केंद्र में मोदी-अमित शाह की जोड़ी को सरकार बनाने से रोकना रखा गया है।
यह बोले केजरीवाल : मैनिफेस्टो में कहा गया है कि इसके लिए जो कुछ करने की जरूरत पड़ेगी, वह करेंगे। मोदी सरकार के अलावा भारत के संविधान और सेक्युरलिज्म पर यकीन रखने वाली सरकार बनेगा, उसका आप समर्थन करेगी। उम्मीद रहेगी कि वह सरकार दिल्ली की 70 साल पुरानी मांग पूर्ण राज्य के दर्जे को पूरा करेगी।
National Hindi News, 25 April 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने का वादा : अरविंद केजरीवाल ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि जिस दिन दिल्ली पूर्ण राज्य बनेगी, सारे कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा। गेस्ट टीचर को भी पक्का करेंगे। हमारे कानून की कोई पूछ नहीं है, क्योंकि हम पूर्ण राज्य नहीं है। दिल्ली हमारे देश की राजधानी है, पर चारों तरफ कूड़ा है, एमसीडी दिल्ली सरकार में नहीं आती। आज डीडीए सिर्फ बिल्डरों को प्लॉट काटकर दे रहा है। इस वजह से मिडिल क्लास के लिए घर खरीदना मुश्किल हो गया है।
