राजौरी गार्डन विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवारों की किस्मत रविवार को ईवीएम में कैद हो गई। नगर निगम चुनाव से पहले इस सीट को लिटमस टेस्ट मान रहे प्रमुख दलों ने प्रचार के दौरान मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन मतदान के दिन कुछ ऐसा नजारा दिखा जो कानून सम्मत नहीं कहा जा सकता। कई मतदाताओंं और ई-रिक्शा चालकों ने दावा किया कि पार्टी विशेष की तरफ से मतदाताओं को घर से मतदान केंद्र तक ले जाने के लिए किराए पर ई-रिक्शा लेकर लोगों को मुफ्त सेवा मुहैया कराई गई है। हालांकि, पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किराए पर वाहन के उपयोग से इनकार किया।

पिछले 3-4 साल से राजौरी गार्डन के चांद नगर और विष्णु गार्डन इलाके में ई-रिक्शा चला रहे नेपाल के सुनील ने बताया कि वह मतदान केंद्र तक लोगों को लाने के लिए 700 रुपए की दिहाड़ी पर एक बड़ी पार्टी की तरफ से मुफ्त ई-रिक्शा सेवा मुहैया करा रहे हैं और सुबह से लेकर शाम 4 बजे तक 12 चक्कर लगा चुके हैं। सुनील ने बताया कि उन्हें पार्टी की तरफ से किराए पर ई-रिक्शा चलाए जाने की जानकारी शनिवार रात को मिली। उनका 10 लोगों का समूह है जिन्हें पार्टी ने इस काम में लगाया है। सर्वोदय कन्या बाल विद्यालय सं-1, चांद नगर के सामने खड़े सुनील वोट देकर निकलने वालों का इंतजार कर रहे थे। इस स्कूल में चार बूथ 24, 25, 32 और 33 बने हैं। इसी स्कूल में मतदान कर ई-रिक्शा का इंतजार कर रहे अरविंदर सिंह ने बताया कि वे विष्णु गार्डन में वंदना मॉडल स्कूल के पास रहते हैं और चांद नगर के इस मतदान केंद्र तक आने के लिए एक पार्टी विशेष की तरफ से मुफ्त ई-रिक्शा सेवा उपलब्ध कराई गई है। वहीं सामने की हार्डवेयर दुकान पर कुछ खरीदने आए प्रदीप कुमार ने दावा किया कि इस बार भाजपा जीत रही है। ई-रिक्शा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने स्वीकार किया कि सभी बूथों के लिए एक पार्टी विशेष की तरफ से यह मुफ्त सेवा मुहैया कराई जा रही है। वह बूथ संख्या 126 के मतदाता हैं।

सर्वोदय कन्या बाल विद्यालय नं-1 के सामने मतदाताओं को लेकर आए रामनिवास ने बताया कि मतदान के लिए पार्टी विशेष की तरफ से ई-रिक्शा चलाने का प्रस्ताव उन्हें रविवार सुबह मिला था। जब रामनिवास से यह पूछा गया कि वे जिस पार्टी के लिए ई-रिक्शा चला रहे हैं उसके मतदाताओं को कैसे पहचानते हैं तो उन्होंने कहा कि मोहल्ले में पार्टी के कार्यकर्ता के पास लिस्ट है, उनकी आइडी और नाम का मिलान करते हैं, बाकी मतदान केंद्र के अंदर जाकर वे किसी को भी वोट दें। रामनिवास ने भी पार्टी की तरफ से 700 रुपए की दिहाड़ी दिए जाने की बात कही।जब बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से पूछा गया तो उन्होंने इससे बिल्कुल इनकार किया। चांद नगर और विष्णु गार्डन के लिए भाजपा कार्यकर्ता दाजिंदर सिंह ने कहा कि पार्टी के लोग बुजुर्गों और विकलांगों की मदद के लिए अपने पास उपलब्ध साधनों का उपयोग कर रहे हैं, लेकिन पार्टी की तरफ ई-रिक्शा या कोई और वाहन भाड़े पर नहीं लिया गया है।