Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले आम आदमी पार्टी की सरकार एक बड़ा कदम उठा सकती है। सरकार की योजना दिल्ली में महिलाओं के लिए बस और मेट्रो सफर फ्री करने की है। टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया, “सरकार महिलाओं के लिए सार्वजनिक परिवहन मुफ्त कररने की योजना बना रही है। ऐसा करने से दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन, दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन और क्लस्टर स्कीम बसों को होने वाले नुकसान का वहन खुद करेगी।”
अधिकारी ने आगे कहा, “इस बाबत राज्य के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने डीएमआरसी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक भी है और उनसे यह प्रस्ताव मांगा है कि वे महिलाओं को कैसे मुफ्त सेवा मुहैया करवाएंगे तथा इस पर कितना खर्च आएगा। हालांकि, फिलहाल बताना काफी मुश्किल है कि इस पूरे योजना में कितने राजस्व का नुकसान होगा। इस पूरे नुकसान का आंकलन महिलाओं की संख्या और यात्रा की गिनती के बाद ही हो सकता है।” इस कदम की पुष्टि करते हुए परिवहन मंत्री गहलोत ने कहा कि फिलहाल इस कदम पर कितना खर्च आएगा, इसका पता लगाया जा रहा है।
करीब 30 लाख लोग प्रतिदिन दिल्ली मेट्रो से सफर करते हैं। इनमें 25 प्रतिशत से थोड़ी ज्यादा संख्या महिलाओं की है। एक डीटीटी अधिकारी के अनुसार, “मेट्रो के मुकाबले दिल्ली में यात्री बस को ज्यादा तवज्जो देते हैं लेकिन बस से सफर करने वाले यात्रियों में महिलाओं की संख्या 20 प्रतिशत से ज्यादा नहीं है।” बस से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या लगभग 42 लाख है।
दिल्ली सरकार के अधिकारी ने कहा कि डीटीसी और क्लस्टर बसों में निर्णय को लागू करना बहुत मुश्किल नहीं होगा क्योंकि इसमें कोई तकनीकी समस्या शामिल नहीं है। हालांकि, दिल्ली मेट्रो में इसे लागू करने के लिए तकनीकी समस्या को दूर करना होगा। वर्तमान में दिल्ली मेट्रो में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है जिससे किसी यात्री को मुफ्त यात्रा करने की सुविधा मिले।
इस पूरे मामले पर दिल्ली मेट्रो ने किसी तरह की प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया। साथ ही दिल्ली सरकार से किसी तरह के बातचीत की भी पुष्टि नहीं की। हालांकि, मेट्रो में काम कर रहे लोगों का कहना है कि किसी यात्री को मुफ्त में यात्रा करने की इजाजत देने में काफी परेशानी आएगी।