पाकिस्तान की जेल में हिंसक हमले के बाद दम तोड़ने वाले सरबजीत सिंह की बहन ने हरियाणा से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से टिकट मांगा है। पार्टी नेताओं ने बुधवार को यह जानकारी दी। सरबजीत की 2013 में हिंसक हमले के बाद लाहौर अस्पताल में मौत हो गई थी।बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि दलबीर कौर सिरसा से चुनाव लड़ना चाहती हैं। विवरण देने से इनकार करते हुए उन्होंने कहा कि इस पर पार्टी नेतृत्व को फैसला लेना है। दूसरी ओर, दलबीर कौर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला सहित कई बीजेपी नेताओं से मुलाकात की है। अगर मौका मिला तो मैं चुनाव जीतूंगी।’ वह 25 दिसंबर 2016 को औपचारिक रूप से बीजेपी में शामिल हुई थीं।
कौर ने कहा, ‘बीजेपी में शामिल होने से पहले ही मैं पार्टी नेताओं के संपर्क में थी और हरियाणा में उनके लिए प्रचार भी किया था।’ कौर के भाई सरबजीत सिंह (49) की लाहौर की कोट लखपत जेल में 26 अप्रैल को साथी कैदियों द्वारा नृशंस हमले के बाद मौत हो गई थी। वह पंजाब के सीमावर्ती जिले तरणतारण के भिखीविंड के रहने वाले थे।
इससे पहले दलबीर कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ बयानबाजी को लेकर चर्चा में आईं थी। दलबीर कौर ने कहा था कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर सिद्धू ने देश के ऊपर दोस्ती को तवज्जो दी है। पाकिस्तान की जेल में 2013 में सरबजीत पर हमला हुआ था। उन्होंने पाकिस्तान के सेना प्रमुख को सिद्धू द्वारा गले लगाए जाने को लेकर भी सवाल उठाए थे।