Lok Sabha Elections 2024: रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया (RPI)-आठवले के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले ने सोमवार को कहा कि RPI देशभर में भाजपा नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के लोकसभा उम्मीदवारों का पुरजोर समर्थन करेगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में राजग तीसरी बार भारी बहुमत के साथ सरकार बना इतिहास रचेगी। साथ ही उन्होंने विश्वास जताया कि राजग की सीटों 400 के पार जाएंगी।
आठवले ने कहा कि ‘इंडी’ गठबंधन समेत तमाम विरोधी दल राजग पर संविधान बदलने का मनगढ़ंत आरोप लगाकर सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं। इसलिए देश की जनता से मैं अपील करता हूं कि विपक्षी दलों को लोकसभा चुनाव में उनके दुष्प्रचार के लिए उन्हें सबक सिखाने का काम करे।
’40 सीटें भी नहीं जीत पाएगी कांग्रेस’
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी संविधान निर्माता बाबासाहेब के संविधान को प्रेरणा स्रोत मानते हुए उनके सपनों का भारत बनाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 40 का आंकड़ा भी नहीं छू पाएगी।
नई दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि 10 वर्षों में राजग सरकार ने सभी वर्गों को न्याय देने का काम किया है।
खाद्यान्न योजना के माध्यम से जहां सभी लोगों को लगातार अनाज की आपूर्ति की गई, वहीं प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना के माध्यम से युवा व्यापारियों को नए और पुराने चल रहे व्यापार को आगे बढ़ाने या उन्हें बढ़ावा देने के लिए ऋण और आर्थिक सहायता मुहैया कराई गई।