हाथ बदलेगा हालात’ के चुनावी नारे के साथ इस बार कांग्रेस लोकसभा चुनाव मैदान में है। किसान बीते दिनों सियासत के सबसे बड़े केंद्र में रहे हैं और इनके विरोध के स्वर की गूंज देश के हर कोने में यहां तक की संसद के गलियारों तक भी सुनने में आई है। इसका असर आगामी चुनाव में भांपने के लिए कांग्रेस पहले ही एमएसपी की गारंटी का ऐलान कर चुकी है। अब कांग्रेस पार्टी अपने पिटारे से नया कार्ड लेकर आई है, जिसमें कांग्रेस ने सत्ता में आने पर खाद-बीज को जीएसटी के दायरे से बाहर करने एलान किया है। कांग्रेस के नेताओं का मानना है कि इसका सीधा असर चुनाव पर होगा।

पार्टी की चुनावी रणनीति को समझाने के लिए कांग्रेस के सोशल मीडिया टीम ने एक रोचक वीडियो तैयार किया है। इस वीडियो में ट्रैक्टर पर सवार एक युवा गांव के बुजुर्गों से बातचीत में कांग्रेस के कार्यकाल में किसानों के लिए माफ किए गए कर्ज को बताते हुए आगामी चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने की बात कर रहा है। वीडियो में कांग्रेस पार्टी ने यह भी दावा किया है कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में करीब 75 हजार करोड़ का किसान कर्ज माफ किया गया था।

इसके अतिरिक्त अगर इस बार कांग्रेस की सरकार बनती है, तो खाद व बीज का जीएसटी के दायरे से बाहर किया जाएगा। इससे पहले सोशल मीडिया के माध्यम से राहुल गांधी भी सीधे आम जनता से जुड़े थे और उनके ईमेल पर आ रहे सुझावों पर जनता से बातचीत करते और उसके सुझावों को बारीकी से समझते नजर आए थे।

राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर लिखा कि ‘एमएसपी कानून, जीएसटी मुक्त खेती और अपना कर्ज माफ कराने के लिए किसान देगा कांग्रेस का साथ, अब हाथ बदलेगा- हालात।’ इससे पहले राहुल गांधी की यह सीधी बात सोशल मीडिया पर काफी चर्चित रही है और युवा इस पहल को पंसद कर रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस अपने प्रचार की यह अगली किश्त लेकर आई थी, जिसमें दोतरफा संवाद को समझाया गया है। किसानों से संबंधित इस वीडियो को कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया में जारी किया है।