Election Results 2019: लोक सभा चुनाव 2019 में करारी हार के 4 दिन बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार (28 मई) को नई दिल्ली में नजर आए। वह कार से कहीं जा रहे थे। इस दौरान साथ में उनका डॉगी भी था। बता दें कि लोकसभा चुनाव में हार के बाद राहुल गांधी इस्तीफा देने की पेशकश कर चुके हैं। हालांकि, कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) ने उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया है। फिर भी वे इस्तीफे पर अड़े हैं।
कार में थे राहुल गांधी: इंडियन एक्सप्रेस के फोटो जर्नलिस्ट अनिल शर्मा ने एक फोटो क्लिक की है। इसमें राहुल गांधी कार में नजर आ रहे हैं। उनके पीछे कार में उनका डॉगी बैठा हुआ है। कांग्रेस की खबरों पर नजर रखने वाली पत्रकार पल्लवी घोष ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए इस फोटो पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा राहुल के साथ उनका डॉगी पिद्दी भी है। राहुल कहां जा रहे थे या कहां से आ रहे थे इस बारे में जानकारी नहीं है।
यूजर्स ने कही यह बात: राहुल गांधी की इस तस्वीर की तारीफ करने वालों ने कहा कि यह काफी अच्छा है कि चुनाव के बाद वह अपनी जिंदगी जी रहे हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि हार जीत लगी रहती है, राहुल गांधी को आगे आकर फिर से पार्टी खड़ी करनी चाहिए।
कैसे चर्चा में आया था पिद्दी? 2017 में नवंबर के दौरान पहली बार राहुल गांधी का डॉगी चर्चा में आया था। उस दौरान राहुल गांधी अपने मजेदार ट्वीट्स के लिए चर्चा में थे। लोग यह जानना चाहते थे कि आखिर उनका ट्विटर हैंडल कौन चलाता है? इस पर राहुल गांधी ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा था- उनके ट्वीट्स उनका पालतू कुत्ता पीद्दी हैंडल करता है।
Ppl been asking who tweets for this guy..I’m coming clean..it’s me..Pidi..I’m way than him. Look what I can do with a tweet..oops..treat! pic.twitter.com/fkQwye94a5
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 29, 2017
Bihar News Today, 29 May 2019: बिहार से जुड़ी हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
इस्तीफा देने की कर चुके पेशकश: बता दें कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद राहुल गांधी पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की पेशकश कर चुके हैं। उनके इस्तीफे पर सबसे पहले चर्चा चुनाव नतीजों के बाद की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुई थी। हालांकि, पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इसे नकार दिया था। इसके बाद राहुल गांधी ने सीडब्ल्यूसी की समीक्षा बैठक में इस्तीफा देने की पेशकश की थी, लेकिन कमेटी ने उसे खारिज कर दिया था।
कई नेता दे चुके इस्तीफा न देने की सलाह: बता दें कि राहुल गांधी को इस्तीफा न देने की सलाह कई नेता दे चुके हैं। सबसे पहले आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने उन्होंने इस्तीफा नहीं देने के लिए कहा था। इसके बाद उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा व पार्टी के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने भी इस्तीफा नहीं देने पर जोर दिया था। चिदंबरम ने तो यहां तक कहा था कि अगर राहुल गांधी इस्तीफा देते हैं तो दक्षिण भारत के कांग्रेस समर्थक आत्महत्या कर सकते हैं। इनके अलावा अभिनेता से नेता बने रजनीकांत भी राहुल गांधी को समझा चुके हैं।