आज 23 फ़रवरी को उत्तरप्रदेश में चौथे चरण के चुनाव के लिए मतदान है। इन चार चरणों के चुनाव में सपा, कांग्रेस, भाजपा सहित सभी पार्टियों के नेताओं ने धुआंधार प्रचार किया है। लेकिन कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लंबे वक्त तक यूपी से दूर रहे हैं और वे चौथे चरण के मतदान तक चुनावी मैदान में नहीं दिखे हैं। राहुल गांधी के यूपी से गायब रहने पर कांग्रेस के कई दिग्गज नेता हैरान हैं।

हमारे सहयोगी अख़बार द इंडियन एक्सप्रेस में छपे दिल्ली कांफिडेंशियल कॉलम के अनुसार कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आखिरकार उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रचार अभियान में शामिल होंगे। उत्तरप्रदेश के पहले चार चरणों के चुनाव प्रचार से उनकी अनुपस्थिति ने पार्टी में कई लोगों को चौंका दिया था। राहुल गांधी ने गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड और पंजाब में कई जनसभा को संबोधित किया लेकिन अभी तक उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रचार से दूर रहे। 

हालांकि राहुल गांधी पिछले दिनों वाराणसी गए थे लेकिन उस दौरान वे सिर्फ गुरु रविदास मंदिर गए। राहुल गांधी का रविदास मंदिर दौरा भी पंजाब चुनाव को ध्यान में रखकर ही आयोजित किया गया था। हालांकि अगले कुछ दिनों में वह प्रयागराज और अमेठी का दौरा कर सकते हैं और वहां चुनाव प्रचार अभियान में भी शामिल हो सकते हैं।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में विधानसभा चुनाव कराए जा रहे हैं। 10 फरवरी को पहले चरण, दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी, तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को हो चुका है। चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी को हो रहा है। जबकि पांचवें चरण का मतदान 27 फरवरी, छठे चरण का मतदान 3 मार्च और सातवें चरण का मतदान 7 मार्च का होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी।