हरियाणा में भले ही चुनाव होने में दो साल हों, लेकिन कांग्रेस अभी से तैयारियों में जुटी दिख रही है। खासकर पंजाब में आप की जीत के बाद से कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा एक्टिव दिख रहे हैं। उन्होंने आप की काट के लिए एक नया नारा देते हुए कहा है कि हरियाणा में कांग्रेस ‘आपकी सरकार’ बनाएगी।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में उनकी पार्टी ‘आपकी सरकार’ बनाएगी। हुड्डा ने रविवार को कुरुक्षेत्र में अपने ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा- “कोई कहेगा कि आप ने पंजाब में सरकार बनाई है। वह आप पार्टी है, आपकी सरकार नहीं है। सरकार तो आपकी ही बनेगी और बनाएगा कौन? हम बनाएंगे ‘आपकी सरकार’।”

हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान राज्य के जीटी रोड बेल्ट से मिले समर्थन के कारण बनी थी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से राज्य में भाजपा-जजपा सरकार को हटाने का आह्वान करते हुए कहा- “आज मैं जीटी रोड बेल्ट से अभियान शुरू करते हुए खट्टर सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेने आया हूं। अगर आप मेरे साथ खड़े रहोगे तो आपको ऐसा करने से कोई नहीं रोक सकता है।”

कांग्रेस नेता ने खट्टर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा में भ्रष्टाचार बढ़ा है, विकास कार्य रुके हुए हैं। उन्होंने कहा- “आज हरियाणा देश में बेरोजगारी के मामले में नंबर एक पर है। हमारी सरकार ने गरीब लोगों को 3.82 लाख आवासीय भूखंड वितरित किए थे। यहां तक ​​कि बजट भाषण में भी एसवाईएल (सतलुज-यमुना लिंक नहर) निर्माण का कोई जिक्र नहीं था और न ही इसके लिए कोई बजटीय प्रावधान था”।

आगे इस कार्यक्रम में हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में आज हर वर्ग परेशानी में है। इससे ज्यादा भ्रष्ट सरकार कभी नहीं आयी। उन्होंने कहा कि स्वार्थ में बीजेपी और जेजेपी ने लूट मचा रखी है।