कांग्रेस नेता नेता उदित राज ने दावा किया है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बायोडेटा लेकर उनके पास आए थे और पद-प्रतिष्ठा के लिए सिफारिश करने के लिए कहा था। हाल ही में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए उदित ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए यह दावा किया।
उन्होंने कहा ‘रामनाथ कोविंद 20 मई 2014 को बॉयोडाटा लेकर मेरे पास आए थे। ताकि मैं उनकी सिफारिश पार्टी में कर दूं। जिससे उनको कुछ पद प्रतिष्ठा मिल जाए। मैंने कोशिश भी की और इसके बाद वह गर्वनर बने और फिर राष्ट्रपति बने।’
कांग्रेस नेता यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा ‘भातीय जनता पार्टी में गूंगा और बहरा दलित किसी भी पद पर पहुंच सकता है। पहले एक दलित को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया था और अब एक दलित को राष्ट्रपति बना दिया। और अगर मैं गूंगा-बहरा होता तो हो सकता है कि समय आने पर या इनकी (बीजेपी) मजबूरी होती तो ये मुझे भी प्रधानमंत्री बना देते।’
उन्होंने कहा ‘मुझे देश का दूसरा सर्वश्रेष्ठ सांसद चुना गया था’ कहा-‘दलितों को मूर्ख बनाया मोदी ने, बीजेपी और आरएसएस दलितों के लिए सबसे खतरनाक, इनको वोट देना देश के खिलाफ है।’
बता दें कि उदित राज उत्तर पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी के सांसद हैं। टिकट न मिलने पर उन्होंने बीजेपी के खिलाफ जमकर हल्ला बोला था। जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया। कांग्रेस ने उदित को टिकट का ऑफर भी दिया लेकिन उन्होंने इसके लिए यह कहते हुए मना कर दिया कि वह पार्टी के लिए प्रचार करना चाहते हैं।

