आगामी कुछ महीनों के बाद देश में आम चुनाव होने हैं। भाजपा जहां एक बार फिर अपना प्रदर्शन दोहराने की तैयारी में जुट गई है, वहीं कांग्रेस सत्ता में वापस आने के लिए चुनाव प्रचार पर विशेष ध्यान दे रही है। इस बीच खबर ये आ रही है कि कांग्रेस को चुनाव प्रचार के लिए चार्टर्ड प्लेन नहीं मिल रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने मंगलवार को दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में प्रचार के मकसद भाजपा ने तकरीबन सारे निजी चार्टर्ड विमानों एवं हेलीकॉप्टरों की बुकिंग करा ली है और ऐसे में इनके लिए कांग्रेस को ‘संघर्ष करना पड़ रहा है।’ शर्मा ने यह भी कहा कि चुनावी संसाधनों के मामले में भाजपा और कांग्रेस के बीच कोई बराबरी नहीं है, लेकिन लोकसभा चुनाव कांग्रेस ही जीतेगी।
उन्होंने नई दिल्ली में संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा ने चुनाव के लिए तकरीबन सारे चाटर्ड विमान और हेलीकॉप्टर बुक करा लिए हैं। कांग्रेस इनके लिए संघर्ष कर रही है।’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘चुनावी संसाधन के मामले में भले ही भाजपा से हमारा कोई मुकाबला नहीं है, लेकिन लोकसभा चुनाव में हम उन्हें हराने में सफल रहेंगे।’’ शर्मा ने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के प्रचार अभियान की पूरी रूपरेखा फरवरी के आखिर में सामने आ जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनावी घोषणा पत्र में कांग्रेस देश को नयी दिशा देने तथा समस्याओं के समाधान का उल्लेख होगा।
इसके साथ ही कांग्रेस ने फिर वीवीपैट की 50 फीसदी पर्चियों के मिलान की मांग दुहरायी है। ईवीएम हैकिंग संबन्धी एक हैकर के दावे की पृष्ठभूमि में कांग्रेस ने फिर कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में वीवीपैट की कम से कम 50 फीसदी पर्चियों का मिलान सुनिश्चित किया जाए। आनंद शर्मा ने कहा, ”ईवीएम को लेकर तमाम विपक्षी दलों ने अपनी आशंका जताई है। इस संदर्भ में चुनाव आयोग को ज्ञापन भी दिया गया था। मांग की गई थी कि मत पत्र से दोबारा चुनाव कराए जाएं। कई देश ईवीएम से फिर मत पत्र की तरफ लौटे हैं। हमारी मांग यह है कि चुनाव आयोग यह सुनिश्चित कराए कि वीवीपीएटी की 50 फीसदी पर्चियों का मिलान कराया जाए।
उन्होंने कहा, ”हम मत पत्र की मांग पर कायम हैं। लेकिन समय कम है। इसलिए 50 फीसदी पर्चियों को मिलाना सुनिश्चित किया जाएं।” दरअसल, भाजपा नेता प्रसाद ने आरोप लगाया कि लंदन में आयोजित हैकथॉन को कांग्रेस समर्पित लोगों ने आयोजित किया था और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल उसकी मॉनिटरिंग के लिए वहां गए थे।