Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार पहुंचे पीएम नरेंद्र ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आते ही महंगाई, आतंकी वारदातें, देश में हिंसा, भ्रष्टाचार और कालाधन आदि बढ़ने लगता है। इसलिए दुनिया के लोग चौकीदार को आशीर्वाद दे रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि ये (विपक्ष) हिंदुस्तान के सियासी दल कम, पाकिस्तान के प्रवक्ता ज्यादा लगते हैं। उन्होंने कांग्रेस पर हिंदू आतंकवाद का हौवा खड़ा कर करने का भी आरोप लगाया।

न जाने कितने दशरथ मांझी गढ़ने पड़ते: पीएम मोदी ने बिहार के गया में कहा- ‘पहले की सरकारों में बिहार में जैसे काम होता, ऐसे ही काम होता रहता तो, समय पर यहां एनडीए की सरकार न बनी होती तो, गया जी को न जाने कितने दशरथ मांझी गढ़ने पड़ते। बिहार को बीमार बनाने का काम महामिलावटियों ने किया है। यहां पानी की भीषण समस्या को मैं अच्छी तरह से जानता हूं। उत्तर कोयल परियोजना को कांग्रेस ने 1972 में बनाने की बात की और 47 साल तक पूरा नहीं किया।’

National Hindi News, 2 April 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

मोदी तो शौचालयों का चौकीदार है: कांग्रेस पर वार करते हुए पीएम मोदी ने कहा- ‘कांग्रेस के नेताओं ने यहां तक कह दिया कि मोदी तो शौचालयों का चौकीदार है। कुम्भ के दौरान जब मैंने साफ सफाई रखने वाले प्यारे भाई बहनों के पैर धोकर उनका आभार जताया, तो मुझे गाली दी गई। ये उन लोगों का अपमान है, जो शौचालयों की चौकीदारी करते हैं।’

इन्होंने हिंदू आतंकवाद का हौवा खड़ा कर दिया: मोदी ने हिंदू आतंकवाद का मुद्दा उठाते हुए कहा- ‘आतंकवादी घटनाओं की जांच सही से न हो, इसके लिए इन्होंने हिंदू आतंकवाद का हौवा खड़ा कर दिया। कांग्रेस के नामदार, इनके थिंकटैंक सभी हिंदुओं को आतंकवादी ठहराने लगे। इसी सोच ने, इसी नीति ने आतंक की जड़ों को भारत में मजबूत किया और हजारों निर्दोषों लोगों का जीवन इनकी राजनीति का भेंट चढ़ गया। हमारी पुलिस में, हमारी सुरक्षा एजेंसियों में पहले भी कोई कमी नहीं थी, कमी थी राजनीतिक आजादी की। जान दांव पर लगाकर हमारे सुरक्षाकर्मी आतंकियों को पकड़ते थे और ये महामिलावटी सिर्फ वोट के लिए ऐसे खतरनाक लोगों को छोड़ देते थे।’

बम धमाकों का किया जिक्र: मोदी ने कहा- ‘2014 तक देश के अनेक शहरों में, लोगों के बीच में बम धमाके होते थे, कभी हैदराबाद, कभी अहमदाबाद, कभी काशी, कभी दिल्ली में आए दिन बम धमाके होते थे। आए दिन निर्दोष लोगों को मारा जाता था। ऐसा क्या हुआ कि मई 2014 के बाद सभी आतंकवादी संगठन पस्त पड़ गए। ये बम धमाके मोदी ने नहीं बंद कराये, आपके एक वोट ने बंद किये हैं। आपका वोट हिंदुस्तान की कितनी सेवा करता है, ये पांच साल में हिंदुस्तान ने देखा है। पांच साल में रीति बदली, नीति बदली और नीयत बदली है।’

चौकीदार से परेशान हैं: पीएम मोदी ने कहा- ‘दो तरह के लोग, एक महामिलावटी और उनके पैरोकार और दूसरे आतंकवादी और उनके मददगार, यही लोग चौकीदार से परेशान हैं। आपके इस चौकीदार ने आपके लिए जो कुछ भी किया है, उससे क्या आप खुश हैं? बाकि जो काम बचा है, वो काम भी यही चौकीदार पूरा करेगा। गया जी, औरंगाबाद और पूरे बिहार का यही विश्वास, 11 अप्रैल को फिर से एनडीए सरकार बनाएगा।’