कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी की तरफ से कुल चार उम्मीदवारों का ऐलान किया गया जिसमें ओडिशा के तीन और पश्चिम बंगाल से एक प्रत्याशी का ऐलान हुआ है।

जारी बयान में कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में आयोजित केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए ओडिशा, पश्चिम बंगाल के कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है। ओडिशा की संबलपुर सीट से पार्टी ने दुलाल चंद्र प्रधान को उतारा है, वही क्योंझर सीट से विनोद बिहारी नायक हैं, अस्का सीट से दबकांत शर्मा को उतारा गया है। वही पश्चिम बंगाल की कांथी सीट से उर्वशी भट्टाचार्य चुनावी मैदान में खड़ी है।

वैसे इस बार पश्चिम बंगाल की कांथी सीट पर सबसे दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलने वाला है। यहां से अगर कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी उतारा है तो बीजेपी की तरफ से तो शुभेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु मैदान में खड़े हैं, वही तृमूल कांग्रेस की तरफ से उत्तम बारिक को टिकट दिया गया है।

ओडिशा की क्योझर सीट की बात करें तो ये एससी समाज के लिए आरक्षित है, यहां से नवीन पटनायक की पार्टी ने धनुर्जय सिद्दू को उतारा है, वहीं भाजपा ने मोहन चारण मानसी को मौका दिया है।

बड़ी बात ये है कि कांग्रेस ने अभी तक रायबरेली और अमेठी सीट को लेकर अपने प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है। ऐसी अटकलें जरूर चली थीं कि रायबरेली से प्रियंका गांधी को मैदान में उतार सकती है, लेकिन कांग्रेस की तरफ से इस पर अभी तक मुहर नहीं लगाई गई। इसी तरह अमेठी को लेकर भी सस्पेंस कायम है, राहुल गांधी के चुनाव लड़ने पर संशय है।