लोकसभा चुनाव के मतदान की तिथियां जैसे-जैसे करीब आती जा रही हैं, सभी दल अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करते जा रहे हैं। शनिवार को कांग्रेस पार्टी ने छह और उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया। कांग्रेस अब तक कुल 241 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। शनिवार को जिन नामों का ऐलान किया गया, उनमें सबसे प्रमुख नाम विरियाटो फर्नांडिस का है। उन्हें दक्षिण गोवा लोकसभा क्षेत्र से मौजूदा सांसद फ्रांसिस्को सारदिन्हा का टिकट काटकर उम्मीदवार बनाया गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सारदिन्हा गोवा के मुख्यमंत्री भी रहे हैं।

मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में हुआ नामों का फैसला

शनिवार को दिल्ली में हुई ‘केंद्रीय चुनाव समिति’ की बैठक में इन नामों पर फैसला लिया गया। इसकी अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने की। पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इन नामों की सूची को जारी किया। कांग्रेस पार्टी ने उत्तरी गोवा लोकसभा क्षेत्र से पूर्व केंद्रीय मंत्री रमाकांत खलप को टिकट दिया है।

ग्वालियर से प्रवीण पाठक को टिकट दिया गया है

मध्य प्रदेश के मुरैना से सत्यपाल सिंह सीकरवार, ग्वालियर से प्रवीण पाठक और खंडवा से नरेन्द्र पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं दादरा एवं नगर हवेली से अजीत रामजी भाई महला को टिकट दिया गया है। इससे पहले उसने 13 अलग-अलग सूचियों में 235 उम्मीदवार घोषित किए थे। देश में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे। इसके बाद छह और चरणों में 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान होगा।

कांग्रेस ने शुक्रवार को अपना घोषणापत्र जारी किया था। पार्टी मुख्यालय में अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने इसको जारी किया था। पार्टी ने इसे न्याय पत्र नाम दिया है। ये मेनिफेस्टो 5 ‘न्याय’ और 25 ‘गारंटी’ पर आधारित है। पार्टी का कहना है कि उसकी सरकार बनने पर समाज के हर वर्ग के विकास के लिए काम किये जाएंगे।

पार्टी ने अब तक 13 अलग-अलग सूचियों में 235 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। शुक्रवार को 6 और प्रत्याशियों के नाम सामने आने के बाद यह संख्या 241 हो गई है। देश में 18वीं लोकसभा के लिए आम चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे। इसके बाद 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान होगा और चार जून, 2024 को मतगणना होगी।