छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में 18 सीटों पर मतदान हो चुका है। दूसरे चरण में करीब 72 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होना है। ऐसे में राजनीतिक दलों के लिए असली जंग अभी बाकी है। इस जंग को जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने तमाम स्टार प्रचारकों के जरिये दमखम दिखाने की कोशिश की है। दूसरी तरफ कांग्रेस ने सिर्फ पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की ही सभा करवाई है।
भाजपा के लिए बॉलीवुड और छॉलीवुड दोनों जुटे
भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री रमन सिंह के अलावा बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल के नाम से विख्यात मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी, छॉलीवुड (छत्तीसगढ़ी फिल्म उद्योग) स्टार अनुज शर्मा ने भी भाजपा के लिए प्रचार किया है। स्टार प्रचारकों के आने से जनता खुद-ब-खुद जुट जाती है और उन्हें सुनने, उनके साथ फोटो खिंचवाने आदि का भी लोगों में खूब क्रेज होता है।
योगी की मांग सबसे ज्यादा, हर प्रत्याशी चाहता है उनकी रैली
भाजपा के लिए पार्टी के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ भी जमकर प्रचार कर रहे हैं। योगी आदित्यनाथ का सक्सेस रेट देखते हुए प्रत्याशियों में उनकी खासी मांग है। गौरतलब है कि इससे पहले गुजरात, कर्नाटक और पूर्वोत्तर के विधानसभा चुनावों में योगी अपना जलवा बिखेर चुके हैं। तेजतर्रार वक्तव्य शैली और हाजिर जवाबी के चलते वे खासी लोकप्रियता बटोर रहे हैं।
कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में छाई है सुस्ती
स्टार प्रचारकों के मामले में फिलहाल कांग्रेस बेहद सुस्त नजर आ रही है। पार्टी ने करीब तीन दर्जन नेताओं को बतौर स्टार प्रचारक मैदान में उतारा है। लेकिन वे कहीं भी चर्चाओं में नहीं है। अकेले यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर माओवादियों को लेकर अपने एक विवादास्पद बयान के चलते चर्चाओं में आए थे। कई नेता सिर्फ खानापूर्ति करने के लिए रायपुर-बिलासपुर जैसी बड़ी जगहों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके वापस लौट रहे हैं। कई नेताओं की सभाएं हो भी रही हैं तो उन पर कहीं भी चर्चा नहीं हुई। कुल मिलाकर यहां पार्टी का लगभग पूरा दारोमदार सिर्फ राहुल गांधी पर नजर आ रहा है।

