छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे और अंतिम चरण का मतदान मंगलवार को होगा। इससे पहले मतदाताओं का दिल जीतने के लिए साम-दाम-दंड-भेद की तर्ज पर प्रत्याशी गलत तरीके आजमाने से भी नहीं चूक रहे। मतदान से ठीक पहले निर्वाचन आयोग को अलग-अलग जगहों से कई तरह की शिकायतें मिल रही हैं। लेकिन राज्य के कोरबा से एक अलग तरह का मामला सामने आया है। यहां मतदाताओं को लुभाने के लिए ग्रामीण इलाकों में बकरा-भात खिलाया जा रहा है तो शहरी क्षेत्र के लिए सस्ते चिकन का सहारा लिया जा रहा है। हालांकि ऐसा करने वाले किस पार्टी से हैं और किस प्रत्याशी से जुड़ें हैं इस बात का खुलासा नहीं हो पाया।

जब्त किया दो क्विंटल चिकन
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहरी क्षेत्र में महज 10 रुपए किलो के हिसाब से चिकन बांटा जा रहा था। दुकान पर लंबी-लंबी लाइनें लगी थी और लोग चुनावी मुर्गा खरीदने को बेताब थे। धीरे-धीरे यह सूचना चुनाव आयोग की टीम तक भी पहुंची। इसके बाद रविवार को आयोग की टीम ने एक चिकन शॉप पर छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान आयोग की टीम ने दो अलग-अलग जगहों से मिलाकर करीब दो क्विंटल चिकन जब्त किया। टीम ने दुकानदार के साथ-साथ ग्राहकों से भी पूछताछ की।

72 सीटों पर मंगलवार को होगा मतदान
गौरतलब है कि राज्य की 18 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में 12 नवंबर को मतदान हो चुका है। वहीं दूसरे चरण में 72 सीटों पर मंगलवार को चुनाव होना है। राज्य में लगातार 15 सालों से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और रमन सिंह मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं। मौजूदा चुनाव का नतीजा 11 दिसंबर को आएगा। हर चुनाव में यहां मोटे तौर पर कांग्रेस और भाजपा के बीच ही मुकाबला होता है। लेकिन इस बार कांग्रेस से बगावत करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की ‘जोगी कांग्रेस’ और मायावती की ‘बहुजन समाज पार्टी’ ने हाथ मिलाकर चुनाव को रोचक बना दिया है।