छत्तीसगढ़ में 72 सीटों के लिए आज (मंगलवार) दूसरे चरण का मतदान जारी है। ऐसे में प्रदेश के कोरबा से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें कोरबा के कलेक्टर अब्दुल हक की पत्नी हिना हक ने मतदान के दौरान इलेक्शन कमीशन की नियमावली का उल्लंघन किया है। दरअसल निर्मला स्कूल में बने पोलिंग बूथ में हिना मोबाइल लेकर पहुंची।

आपको बता दें कि निर्वाचन आयोग ने मतदान केन्द्र के दो सौ मीटर के एरिया में मोबाइल फोन या अन्य किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के उपयोग पर पाबंदी लगाई है। साथ ही पोलिंग बूथ में मोबाइल फोन, कैमरा या कॉर्डलेस फोन ले जाने पर तीन महीने की जेल का प्रावधान किया है। बता दें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने दूसरे चरण के मतदान वाले 19 जिले के निर्वाचन अधिकारियों और रिटर्निंग अफसरों को पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही पत्र में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों ने मोबाइल फोन जांच करने और उसे रखने के लिए पुलिस फोर्स को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।

मताधिकार के लिए इन बातों का रखें ध्यान
– फोटो युक्त आईडी जरूर साथ ले जाएं। जैसे आधार, पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस आदि

ये होती है वोटिंग की प्रक्रिया
– वोटिंग के वक्त हरी बत्ती जल रही होगी।
– ईवीएम में क्रम संख्या से उम्मीदवारों के नाम, फोटो और चुनाव चिन्ह होंगे।
– अपनी पसंद के उम्मीदवार वाला बटन दबाएं।
– बटन दबाते ही उम्मीदवार के सामने निशान लाल हो जाएगा। यानि आपका वोट हो चुका है।
– ईवीएम के पास रखे वीवीपैट से पर्ची निकलेगी, जिस पर सात सेकेंड तक आपने जिसे वोट दिया उसका चिन्ह दिखाई देगी।

मतदान केन्द्र में क्या करें
– कतार में अपनी बारी का इंतजार करें ।
– वोट के बाद शांतिपूर्वक बूथ से बाहर निकलें।
– मतदान के पहले और बाद शांति बनाए रखें।
– जिन मतदान केन्द्रो में तीन से ज्यादा बूथ होते हैं वहां मतदाताओं की मदद के लिए वोटर असिस्टेंट बूथ बनाए जाते हैं। तो उनकी मदद लें।

मतदान केन्द्र में क्या न करें
– वोट के एवज में रिश्वत न लें।
– मतदान प्रक्रिया में किसी भी तरह से बाधा न डालें।
– वोटिंग टूल्स को नुकसान न पहुंचाएं। जैसे ईवीएम, वीवीपैट आदि
– बूथ के आसपास गंदगी न फैलाएं।
– बूथ के अंदर मोबाइल, धूम्रपान सामग्री, हथियार, कैमरे का इस्तेमाल नहीं।