छत्तीसगढ़ में जल्द होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राजनीतिक दलों में बैठकों का दौर जारी है। बिलासपुर में शहर कांग्रेस कमेटी के बैनर तले कांग्रेस भवन में रविवार को पार्टी के बड़े नेताओं और अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारियों की एक बैठक बुलाई गयी थी। लेकिन इस बैठक में चर्चा होने से पहले ही कांग्रेसी आपस में भिड़ गए। कांग्रेस भवन के हॉल में बैठी महिला कांग्रेस नेत्रियों के सामने ही सीनियर कांग्रेस नेता आपस में गाली-गलौज करने लगे। इस दौरान बैठक में अफरा-तफरी का माहौल था। गौरतलब है पार्टी अध्यक्ष राहुल गाँधी कांग्रेस भवन को पार्टी का पवित्र स्ठान बता चुके है।
छत्तीसगढ़ विधानचुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से शैलेष पांडेय को पार्टी का अधिकृत उम्मीदवार बनाया है। इसी के चलते पार्टी में टिकट की रेस में पीछे रहने वाले नेताओं में नाराजगी बढ़ गयी। टिकट वितरण की घोषणा के बाद ही कांग्रेस के प्रदेश कमेटी के महामंत्री अटल श्रीवास्तव ने समर्थकों संग कांग्रेस भवन में तोड़फोड़ की। लेकिन शैलेष पांडेय के नामांकन में अटल श्रीवास्तव और अशोक अग्रवाल जैसे नेताओं ने समर्थकों संग पहुँच कर डैमेज कण्ट्रोल की कोशिश भी की।
रविवार को कांग्रेसियों के बीच कांग्रेस भवन में हुई गाली-गलौज की घटना ने पार्टी के अंदर अंतर्कलह की सुगबुगाहट को और बल दे दिया। बैठक के दौरान विधानसभा प्रत्याशी शैलेष पांडेय और अशोक अग्रवाल आपस में उलझ पड़े।
हालांकि बैठक विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाने के लिए की गयी थी। दोपहर 12 बजे कांग्रेस भवन में तय समय अनुसार बैठक शुरू हुई शैलेष पांडेय प्रचार में व्यस्त होने के कारण बैठक में देर से पहुंचे उसके बाद उन्होंने अशोक अग्रवाल से फोन नहीं उठाने की शिकायत की और फिर ये बातचीत का सिलसिला गाली-गलौज में बदल गया। अशोक अग्रवाल प्रत्याशी शैलेष पांडेय को चुनौती देते हुए बैठक से निकल गए कि देखता हूँ चुनाव कैसे जीतोगे। मौके पर बड़े कांग्रेसी नेता मौजूद रहे। ज्ञात हो की दो महीने पहले ही पीसीसी चेयरमैन ने विधानसभा चुनाव में पार्टी के अंदर भितरघात करने वालों को तत्काल पार्टी से बाहर निकालने की चेतावनी दी थी।