अंतिम चरण के मतदान खत्म होने के बाद देश में हुए लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल सामने आ गए हैं। जिसमें हर सीट और हर राज्य के अनुमानित परिणाम सामने आ गए हैं। एग्जिट पोल के अनुसार वर्तमान में सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनती दिख रही है।
इसके साथ ही राजधानी दिल्ली के सभी सातों सीटों को लेकर भी अनुमानित परिणाम सामने आए हैं जिसमें इंडिया गठबंधन के खाते में भी एक सीट जाती दिख रही है। वहीं बीजेपी 6 सीटों पर तीसरी बार कमल खिला सकती है।
पिछले दो चुनावों की बात करें तो साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राजधानी दिल्ली की सभी सातों सीटों पर कब्जा जमाया था। लेकिन एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को एक सीट का नुकसान होता दिख रहा है। आज तक-एक्सिस माय इंडिया और इंडिया टीवी-सीएनएक्स के सर्वे के मुताबिक बीजेपी 6-7 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है। वहीं इंडिया गठबंधन के खाते में 0-1 सीट मिल सकती है।
एग्जिट पोल के मुताबिक चांदनी चौक सीट इंडिया गठबंधन के खाते में जा सकती है। यहां पर भाजपा और गठबंधन के उम्मीदवार के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। ऐसा अनुमान है कि यहां से बीजेपी उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल को कांग्रेस प्रत्याशी जेपी अग्रवाल के हाथों हार मिल सकती है।
दिल्ली की सातों सीटों पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन हैं। जिसमें से 4 सीटों पर आप तो वहीं तीन सीटों पर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। जिसमें से चांदनी चौक सीट कांग्रेस के खाते में गई है। अगर एग्जिट पोल के मुताबिक चुनावी नतीजे आते हैं तो इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी को कोई फायदा मिलता नहीं दिख रहा है। जबकि कांग्रेस पार्टी को दिल्ली में संजीवनी मिलती दिख रही है।
वहीं उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार को लेकर चर्चा थी कि वो वहां के मौजूदा सांसद और बीजेपी उम्मीदवार मनोज तिवारी से टक्कर मानी जा रही थी। अगर एग्जिट पोल के परिणामों में कन्हैया को जहां दूसरी बार हार मिलने के आसार नजर आ रहे हैं। वहीं मनोज तिवारी जीत की हैट्रिक लगाने के करीब है।
आपको बता दें बीजेपी ने 2019 में जीते हुए सभी सातों सांसदों में से केवल मनोज तिवारी को छोड़ शेष सभी सीटों पर नए लोगों पर दांव लगाया है। जिसमें नई दिल्ली सीट से बीजेपी की दिग्गज नेता रही सुषमा स्वराज की बेटी बासुंरी स्वराज चुनावी मैदान में हैं।