Karnataka Assembly Election Results 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत का ताज किसके सिर सजेगा, यह स्पष्ट हो गया है। कर्नाटक में 10 मई को सभी विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए थे। कर्नाटक की चामराजनगर विधानसभा सीट राज्य की सबसे महत्वपूर्ण सीटों में से एक है। यहां कांग्रेस के दिग्गज नेता और तीन बार के विधायक पुट्टारंगा शेट्टी सी और बीजेपी के मंत्री वी सोमन्ना के बीच मुकाबला था। लेकिन यहां से बीजेपी हार गई है और कांग्रेस जीत गई है। यह कांग्रेस की लगातार चौथी जीत है।
कांग्रेस उम्मीदवार पुट्टारंगा शेट्टी सी को अभी तक 83858 वोट मिले हैं जबकि बीजेपी उम्मीदवार वी सोमन्ना को 76325 वोट मिले है। इस तरह से कांग्रेस उम्मीदवार अपने प्रतिद्वंदी के खिलाफ 7533 वोटों से विजई हुए हैं।
पिछले 3 चुनावों से लगातार यहां पर कांग्रेस पार्टी जीत रही थी। वहीं बीजेपी को हार का सामना करना पड़ रहा है। चामराजनगर विधानसभा सीट पर अभी तक बीजेपी ने केवल एक बार जीत हासिल की है। 1999 में बीजेपी की ओर से सी गुरुस्वामी ने जीत हासिल की है। इस सीट पर कांग्रेस ने अब तक 6 बार जीत हासिल की है।
चामराजनगर में किस जाति के कितने वोटर?
चामराजनगर विधानसभा पर सबसे अधिक लिंगायत समुदाय के मतदाता रहते हैं। वहीं इसके बाद वोक्कलिगा, कुरबा और दलित जाति के मतदाता रहते हैं। विधानसभा क्षेत्र में लिंगायत समाज की आबादी करीब 40 फीसदी से अधिक है और इनपर बीजेपी की पकड़ मानी जाती है। बीजेपी उम्मीदवार वी सोमन्ना लिंगायत समुदाय से ही आते हैं।
बता दें कि वी सोमन्ना बीजेपी सरकार में मंत्री हैं और पार्टी के सबसे दिग्गज नेताओं में से एक माने जाते हैं। वी सोमन्ना 2 विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं। वह कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ वरुणा विधानसभा सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं कांग्रेस उम्मीदवार C Puttarangashetty भी पिछले 3 चुनाव से विधायक चुने जा रहे हैं और वह भी कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में से एक हैं।
पिछले चुनावों में क्या रहा रिजल्ट?
2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार C Puttarangashetty को 75,963 वोट हासिल हुए थे। जबकि बीजेपी के उम्मीदवार KR Mallikarjunappa थे और उन्हें 71,050 वोट हासिल हुए थे। इस तरह से कांग्रेस ने 4,913 मतों के अंतर से जीत हासिल की थी। बीएसपी को भी इस सीट पर 7134 वोट मिले थे।