Budge Budge (West Bengal) Election Result 2021 LIVE: Budge Budge Assembly Constituency से 2016 में TMC उम्मीदवार ASHOK KUMAR DEB चुनाव जीते थे। 2016 में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे चार अन्य सूबों के परिणामों के साथ 19 मई 2016 को जारी हुए थे। ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली AITC ने तब 211 सीटें जीती थीं और बढ़े हुए बहुमत के साथ फिर चुनी गई थी। तृणमूल कांग्रेस इसके अलावा बंगाल में साल 1962 से बगैर किसी सहयोगी/घटक दल के जीतने वाली पहली सत्तारूढ़ पार्टी बन गई थी।

कोरोना काल में हुए बंगाल के चुनाव 27 मार्च से 29 अप्रैल 2021 के बीच आठ चरण में संपन्न हुए। हिंसा और रक्तरंजित राजनीति के बीच इस बार के चुनाव में असल टक्कर BJP और TMC के बीच नजर आई। भाजपा ने जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कई सूबों के मुख्यमंत्रियों और टॉप नेताओं के बलबूते प्रचार में दम झोंका। वहीं, ममता की टीएमसी ने इन्हें बाहरी बता मुद्दा बनाया। हालांकि, सीएम ने बीजेपी के साथ चुनाव में ‘खेला होबे’ (वोट के मोर्चे पर नुकसान) की बात कही, पर इससे पहले ही उनकी पार्टी के कई दिग्गज दल बदल कर बीजेपी में शामिल हुए।

बता दें कि कुल 294 विधान सभा सीटें हैं, जबकि किसी भी दल को बहुमत के लिए 148 सीटों का आंकड़ा चाहिए। कोरोना काल में बिहार चुनाव के बाद यह (बंगाल समेत पांच जगहों = 4 राज्य और 1 केंद्र शासित प्रदेश) देश में हुए दूसरे चुनाव थे। ऐसे में इस दौरान COVID-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए आए नियम और एसओपी के बीच मतदान हुआ।

टीएमसी की ओर से जहां ममता बनर्जी मुख्यमंत्री के लिए उम्मीदवार थीं, वहीं बीजेपी ने अपने पत्ते नहीं खोले। प्रचार में बड़े से छोटे हर किसी को उतारा। पर सीएम चेहरा पर खुल कर कभी बात नहीं की। हालांकि, इतना जरूर स्पष्ट किया गया कि बंगाल में अगर बीजेपी का सीएम बनेगा, तो वह भूमिपुत्र यानी बंगाल का ही व्यक्ति होगा।