Lok Sabha election 2019: लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की मुखिया मायावती ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने यूपी की राजधानी लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि वह इस बार का लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगी। इसके अलावा मायावती ने कहा कि मैं जब चाहूं लोकसभा चुनाव जीत सकती हूं। लेकिन मैं इस बार चुनाव नहीं लडूंगी। सपा- बसपा गठबंधन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन बेहतर स्थिति में है।

दरअसल, हाल ही में यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर सपा- बसपा और आरएलडी के बीच सीटों का बंटवारा हुआ है। इस दौरान मायवती के नगीना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की बात कही जा रही थी। लेकिन आज (20 मार्च) को उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर साफ कर दिया कि वे लोकसभा चुनाव 2019 नहीं लड़ेंगी। बता दें कि प्रदेश में गठबंधन के तहत बीएसपी 38, एसपी 37 और आरएलडी 3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

 

2004 में अकबरपुर सीट से थी सांसद: बता दें कि बीएसपी चीफ मायावती साल 2004 में अकबरपुर सीट से लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंची थीं। बता दें कि मायावती इस जीत के साथ ही चौथी बार सांसद बनीं थीं।

राज्यसभा सांसद भी रहीं हैं मायावती: बता दें कि मायावती पहली बार 1989 में सांसद बनीं थी। उसके बाद 1994 में वे राज्यसभा सांसद भी बनीं।  इसके अलावा 1995 में मायावती पहली बार यूपी की मुख्यमंत्री भी बनीं थी।

बीएसपी चीफ मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि अहंकारी बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए यूपी में बसपा, सपा और आरएलडी का गठबंधन किया गया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मैं कभी भी संसद में चुनकर जा सकती हूं। लेकिन देश के मौजूदा हालात को देखकर अगर चुनाव बाद मौका आएगा तो मैं जिस सीट को चाहूंगी, उसे खाली कराकर वहां से सांसद बन सकती हूं। मायावती ने कहा कि सपा, आरएलडी के साथ हमारा गठबंधन मजबूत है और हम बीजेपी को जरूर हराएंगे।