2019 लोकसभा चुनाव जारी हैं और 6 मई को पांचवे चरण के तहत वोटिंग की जाएगी। इससे पहले चौथे चरण के तहत 29 अप्रैल को मुंबई में वोट डाले गए। वोटिंग के दौरान न सिर्फ कॉमर्स बल्कि कई सेलेब्स भी वोट डालते नजर आए। हालांकि सेलेब्स की इस लिस्टे में कई सेलेब्स गायब थे। जिसमें ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार का भी नाम शामिल रहा। वोट न देने के बाद से अक्षय कुमार सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए और ट्रोल होने लगे। ऐसे में शुक्रवार (3 मई) को अक्षय कुमार ने पहली बार इस मामले में खुलकर सामने आए और सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। अक्षय ने अपने पोस्ट में वोट न देने की बात के साथ ही अपने कैनेडियन पासपोर्ट का भी जिक्र किया।

क्या है अक्षय कुमार का पोस्ट: बता दें कि अक्षय कुमार ने एक टेक्स्ट फोटो पोस्ट किया है। जिसमें लिखा- मैं नहीं जानता कि मेरी नागरिकता में इतनी रुचि लेते हुए नकरात्मकता क्यों फैलाई जा रही है। मैंने इस बारे में कभी कुछ छिपाया नहीं है कि मेरे पास कनाडा का पासपोर्ट है। ये भी सच है कि बीते सात सालों में मैं कनाडा नहीं गया हूं। मैं इंडिया में काम करता हूं और टैक्स इंडिया में ही चुकाता हूं। बीते सालों में अपने देश से प्रेम की बात को साबित करने की मुझे कभी ज़रूरत नहीं हुई। मुझे इस बात का दुख है कि मेरी नागरिकता को जबरन विवादों में घसीटा जा रहा है। ये एक निजी, गैर सियासी और दूसरे लोगों के लिए बेमतलब का मुद्दा है। अंत में इतना ही कहना चाहूंगा कि देश को मज़बूत करने की ख़ातिर मैं अपना छोटा योगदान देता रहूंगा। चूंकि मैं मजबूत भारत में विश्वास रखता हूं।’

National Hindi News, 03 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें   

रिपोर्टर ने किया था सवाल: गौरतलब है कि हाल ही में अक्षय कुमार से एक रिपोर्टर ने चुनाव में वोट नहीं डालने पर सवाल भी पूछा था। अक्षय से रिपोर्टर ने पूछा था- पोलिंग बूथ पर गैरमौजूदगी के चलते आपको सोशल मीडिया पर जो क्रिटिसिज्म मिल रहा है उस पर क्या कहेंगे? इसके जवाब में अक्षय पहले तो हंसे फिर ‘चलिए बेटा’ कहकर वहां से निकल गए।

 

पीएम नरेन्द्र मोदी का किया था इंटरव्यू: बता दें कि हाल ही में अक्षय कुमार ने पीएम मोदी का गैर राजनीतिक इंटरव्यू भी किया था। जिसके चलते वो काफी सुर्खियों में आ गए थे। इस इंटरव्यू में अक्षय ने पीएम मोदी से कई सवाल पूछे थे और उनसे कई मुद्दों पर बातचीत की थी। अक्षय ने पीएम मोदी से ‘गुस्से को जाहिर करने के तरीके’ से लेकर ‘परिवार के साथ रहने का मन नहीं करता क्या’ जैसे कई सवाल पूछे थे। वहीं इस इंटरव्यू के वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी शेयर किए गए थे।