Election Results 2019: त्रिपुरा के बानिक्य चौमुहानी में एक बीजेपी कार्यकर्ता की कथित तौर पर हत्या कर दी गई। बीजेपी ने लेफ्ट और कांग्रेस पर इसका आरोप लगाया है। यह 23 मई को लोकसभा चुनाव के नजीते आने के बाद बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या का दूसरा मामला है।
त्रिपुरा पुलिस मुख्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि एक शिबू दास को गंभीर परिस्थितियों में बानिक्या चौमुहानी में घायल अवस्था में पाया गया। जिसके बाद उन्हें एक स्थानीय पुलिस स्टेशन लाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। मामला दर्ज कर लिया गया है। और मामले की जांच की जा रही है। हालांकि इसमें हत्या का मामला दर्ज नहीं किया गया है।
इस मामले पर त्रिपुरा बीजेपी के प्रवक्ता नबेंदू भट्टाचार्य ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा ‘हमारे एक बीजेपी कार्यकर्ता की बानिक्य चौमुहानी में शनिवार रात हत्या कर दी गई। हमें जानकारी मिली है कि इसमें सीपाआई (एम) और कांग्रेस का हाथ है। हमें शक है कि सीपीआई (एम) इस पूरे मामले में पार्टी को बदनाम करने के लिए बीजेपी का नाम ले रही है।’
भट्टाचार्य ने बताया इस घटना के बाद बीते दिन दिनों में राज्य में दो बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है। जबकि 25 बीजेपी कार्यकर्ता के साथ मारपीट की गई है।’
बता दें कि शुक्रवार को बीजेपी कार्यकर्ता बीजू भौमिक की त्रिपुरा के मोहनपुरा स्थित फतीकचेरा में कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी। इन हत्या के पीछे भी सीपीआई (एम) का नाम लिया गया है। वहीं सीपीआई (एम) ने हत्याओं के आरोपों को सरासर गलत बताया और इसे दो गुटों के बीच आपसी लड़ाई-झगड़े का परिणाम कहा है।