Lok Sabha Elections: भारतीय जनता पार्टी ने 18वीं लोकसभा के चुनावों की तारीखों के एलान के साथ ही देश के युवा मतदाताओं तक पहुंचने की एक व्यापक योजना तैयार की है। इस के तहत पार्टी सोशल मीडिया पर रील, स्टोरी और यूट्यूब वीडियो के जरिए युवाओं तक अपनी बात पहुंचाएगी। इस अभियान में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के दस सालों में युवाओं के लिए लाई गईं दस बड़ी योजनाओं पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। यह अभियान जल्द ही सभी सोशल मीडिया मंचो पर शुरू हो जाएगा।
भाजपा के सूत्रों के मुताबिक युवाओं तक पहुंचने के लिए पार्टी ने उनके तौर-तरीकों में ही बात करने का निर्णय लिया है। आज के युवा रील, स्टोरी और यूट्यूब के वीडियो को बहुत पसंद करते हैं। इसको देखते हुए पार्टी ने भी इन्हीं माध्यमों के जरिए युवाओं तक अपनी बात बताने का फैसला किया है। इस अभियान के माध्यम से, भाजपा का लक्ष्य 10 वर्षों में राजग सरकार द्वारा हमारे देश के युवाओं के जीवन को प्रभावित करने वाले कार्यों को सामने लाना है। चाहे वह राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के माध्यम से शिक्षा क्षेत्र को पुनर्जीवित करना हो, मेट्रो के माध्यम से कनेक्टिविटी बढ़ाना हो या 5जी और यूपीआइ के जरिए से डिजिटल विकास हो। केंद्र सरकार की दूरदर्शी पहलों ने हमारे युवाओं के जीवन को बेहतर बनाया है और उनमें गर्व की भावना पैदा की है।
क्या है बीजेपी का प्लान?
छोटी, आकर्षक और ट्रेंडी वीडियो की एक शृंखला से युवाओं को राजग सरकार के दस सालों में लाई गईं दस बड़ी योजनाओं बताया जाएगा। इन दस योजनाओं में एक ‘स्टार्टअप इंडिया’ है जिसके कारण भारत में एक लाख से अधिक स्टार्टअप और 100 से अधिक यूनिकार्न मौजूद हैं और जिनमें लाखों युवा काम कर रहे हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 ने भारत के शैक्षिक परिदृश्य को नया रूप दिया है। 10 वर्षों में 390 नए विश्वविद्यालय, सात आइआइएम, सात आइआइटी और 15 एम्स स्थापित किए गए हैं, जिससे युवाओं को बेहतर उच्च शिक्षा के मौके बढ़े हैं। भारत का खेल क्षेत्र ‘खेलो इंडिया’ और ओलंपिक पोडियम योजना जैसी पहलों से बदल गया है जिसका लाभ देश के हजारों युवाओं को हो रहा है। देश में बन रहे एक्सप्रेसवे, वंदे भारत ट्रेनें, अटल बिहारी वाजपेयी ट्रांस हार्बर लिंक जैसी योजनाएं न केवल देश के बुनियादी ढांचे को नया आकार दे रही हैं बल्कि युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध कर रही हैं। देश ने अपनी सौर ऊर्जा क्षमता में 2,300 फीसद की वृद्धि की है जो युवाओं के लिए नए क्षेत्र खोलने का काम करेगी।
इसी तरह जी 20 शिखर सम्मेलन की सफल मेजबानी वैश्विक मामलों में भारत की ऊंची स्थिति का एक उदाहरण है जिससे विदेश में भारत की साख बढ़ी है और इसका फायदा आने वाले दिनों में भारत के युवाओं को होगा। चंद्रयान तीन, मंगलयान और आदित्य एल1 मिशन ने देश की अंतरिक्ष-तकनीकी उपलब्धियों को चिह्नित किया है जिससे अंतरिक्ष के क्षेत्र में युवाओं के लिए नए अवसरों का सृजन होगा। यूपीआइ से लेकर 5जी तकनीक तक, भारत का डिजिटल परिदृश्य तेजी से बदल गया है जो भारतीय युवाओं को दुनिया के अन्य देशों के युवाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का अवसर दे रहा है। इसी तरह देश की बेटियों को अधिक अवसर उपलब्ध कराने के लिए छह महीने का सवैतनिक मातृत्व अवकाश, संसद में 33 फीसद आरक्षण और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसी पहल, लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण के प्रति राजग सरकार की प्रतिबद्धता के कुछ उदाहरण हैं।
भाजपा ने हाल ही में युवाओं और पहली बार मतदाताओं के लिए अपना प्रमुख अभियान शुरू किया है – ‘पहला वोट मोदी को’। अभियान को डिजिटल रूप से वेबसाइट डब्लूडब्लूडब्लू डाट पहलावोटमोदीको डाट बीजेपी डाट ओआरजी जारी किया गया। इस अभियान का पहला वीडियो भी जारी कद दिया गया है। इस जीवंत और उत्साहित अभियान के साथ, भाजपा का लक्ष्य प्रत्येक पहली बार मतदाता तक पहुंचना है। साथ ही पार्टी का मकसद देश के हर कोने के युवाओं को जोड़ने और मोदी सरकार को सत्ता में वापस लाने के लिए उनका समर्थन मांगना है।
