Lok Sabha Election 2019: 11 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा। ऐसे में 2019 लोकसभा चुनावों की तारीखों के ऐलानों के बाद से ही बयानों का सिलसिला तेज हो गया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज (शुक्रवार) को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस का वक्त बदल दिया। जिसके बाद भाजपा ने तंज कसते हुए लिखा- राहुल गांधी को सुबह उठ नहीं पाते हैं।

क्या था पीसी का वक्त: बता दें कि आज (22 मार्च) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सुबह 10:45 पर कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था। लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस के शुरू होने के कुछ मिनट पहले ही इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के वक्त को बदलकर दोपहर एक बजे का कर दिया गया।

भाजपा का वार: राहुल गांधी के प्रेस कॉन्फ्रेंस का वक्त बदलने पर भाजपा ने ट्वीट किया- ऐसा लगता है कि राहुल गांधी सुबह जल्दी नहीं उठ पाते हैं। वैसे यह अच्छा भी है क्योंकि सुबह सुबह झूठ नहीं फैलाना चाहिए।

कांग्रस का पलटवार: भाजपा के ट्वीट का कांग्रेस ने भी जवाब दिया और प्रणव झा ने ट्वीट करते हुए लिखा- राहुल गांधी न केवल सुबह उठ रहे हैं, वे सुबह 9:15 बजे से कोर कमेटी की बैठक भी कर रहे हैं। इसके साथ ही राफेल और भाजपा के मैं भी चौकीदार कैंपेन पर वार करते हुए चौकीदार चोर है की बात कही और उन्होंने कहा- और यदि आप समिति को जानने में रुचि रखते हैं, तो इस बात पर भी चर्चा की जा सकती है कि सरकार में किस प्रकार चौकीदारों पर मुकदमा चलाया जाए। वहीं कांग्रेस की ओर से ट्वीट किया गया- सुबह, दोपहर या रात, हम ChorChowkidar को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस देते हुए सुनकर खुश होंगे – अगर वह कर सकते हैं तो? गौरतलब है कि राहुल गांधी अक्सर पीएम मोदी से मीडिया के सामने आने की बात कहते रहते हैं।

राहुल vs पीएम मोदी: यह तो साफ है की कांग्रेस की ओर से पीएम नरेन्द्र मोदी को राहुल गांधी टक्कर देने के लिए सामने हैं। ऐसे में राहुल वक्त-वक्त पर पीएम मोदी और भाजपा पर हमला करते रहते हैं। कभी वो राफेल का जिक्र करते हैं तो कभी बेरोजगारी का। वहीं भाजपा भी कांग्रेस सहित राहुल गांधी पर हमले करते रहती है।