यूपी में विधानसभा चुनाव हो चुका है। योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ भी लेने वाले हैं। लेकिन राज्य में जोड़-तोड़ की राजनीति जारी है। अब ओम प्रकाश राजभर के बारे में कहा जा रहा है कि वो बीजेपी के साथ जा सकते हैं। हालांकि राजभर खुद इसे अफवाह बता चुके हैं। इसी को लेकर जब एक टीवी डिबेट में भाजपा प्रवक्ता से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यूपी की बेहतरी के लिए सभी का स्वागत है।
दरअसल न्यूज 24 पर इसी मुद्दे को लेकर डिबेट चल रहा था। डिबेट में एंकर मानक गुप्ता ने बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी से जब ओपी राजभर के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि अभी तक उनकी जानकारी में राजभर को लेकर कोई जानकारी नहीं है, राजनीति में ऐसी चर्चाएं चलती रहती हैं। अगर राजभर बीजेपी में आते हैं तो यूपी की बेहतरी के लिए सबका स्वागत है।
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा- “अगर वो भारतीय जनता पार्टी के साथ आते हैं, यूपी की बेहतरी के लिए वो सुझाव लेकर आते हैं, तो हमने किसी को कभी भी अस्पृश्य नहीं माना है। हमारे साथ तो वो रहकर सरकार चला चुके हैं। हमारे साथ रहकर के चुनाव लड़े हैं। गठबंधन छोड़ करके वो गए थे, मंत्रीमंडल छोड़कर वो स्वयं गए। भाजपा ने तो उनको बाहर जाने के लिए कहा नहीं था। अगर वो फिर से आना चाहते हैं तो शीर्ष नेतृत्व इस पर निर्णय लेंगे।”
बीजेपी नेता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा ने कभी भी किसी के लिए दरवाजे बंद नहीं किए हैं। राज्य की बेहतरी के लिए जो भी आएगा उसका स्वागत है। लेकिन अगर कुछ स्वार्थ को लेकर आता है तो बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।
बता दें कि चुनाव के बाद ये चर्चा जोरों से है कि राजभर, अखिलेश का साथ छोड़कर फिर से भाजपा के साथ जा सकते हैं। ओपी राजभर की पार्टी सुभासपा इस बार सपा के साथ गठबंधन करके चुनावी मैदान में उतरी थी, पार्टी ने सात सीटों पर जीत हासिल की है। हालांकि सपा गठबंधन को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा और बीजेपी सत्ता में फिर से वापस आ गई।
राजभर पहले भी बीजेपी के साथ थे, योगी सरकार में मंत्री थे लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले दोनों में विवाद हुआ और वो बीजेपी से अलग हो गए।