वाई फाई नियंत्रण कक्ष से दिल्ली भाजपा सोशल मीडिया पर लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार करेगी। सोशल मीडिया के हमलों का सीधा जवाब देने के लिए यह वॉर रूम प्रदेश मुख्यालय पंडित पंत मार्ग पर तैयार होगा। इसके लिए सोमवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी समेत पार्टी के अन्य नेताओं ने भूमि पूजन किया। एक सप्ताह के अंदर वॉर रूम की सुविधाएं पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं के लिए उपलब्ध होगी। वॉर रूम पूरी तरह वातानुकूलित होगा। इसमें एक मुख्य कॉन्फ्रेंस हॉल तैयार किया जा रहा है और लोकसभा चुनाव के लिए तैनात किए नेताओं के लिए अलग-अलग कक्ष बनाए जाएंगे। इनका प्रयोग पार्टी के र्शीष नेता व प्रत्याशी चुनाव के दौरान कर सकेंगे। चुनाव आयोग ने पहली बार सोशल मीडिया के लिए भी सख्त दिशा निर्देश जारी किए हैं। इनका उल्लंघन न हो इसके लिए यह पहल की जा रही है।
इस वॉर रूम की मदद से विरोधी पार्टियों के आरोप-प्रत्यारोप और केंद्रीय नीतियों से देश को मिले लाभ की जानकारी जनता तक पहुंचाने की कोशिश की जाएगी। प्रदेश महामंत्री व मुख्यालय प्रभारी राजेश भाटिया ने बताया कि वार रूम में एक विशेष कक्ष ऐसा भी तैयार किया जा रहा है जहां पर कम से कम 400 लोगों के साथ एक साथ बैठक की जा सके। इस जगह से चुनाव के लिए जमीनी रणनीति तैयार की जाएगी और प्रबंधन का भी काम होगा। इसके लिए प्रदेश स्तर पर टीम तैयार की जा रही है। पूजन के बाद मनोज तिवारी ने कहा कि भाजपा इन चुनावों में नकारात्मक विचारधारा का विकल्प है। इस हवन के माध्यम से भाजपा ने नकारात्मक शक्तियों की आहूति हवन कुंड में दी है।
सोशल मीडिया में प्रचार के लिए भाजपा सबसे आतुरः सोशल मीडिया के माध्यम से विज्ञापनों की मंजूरी के लिए आवेदन करने वालों में भारतीय जनता पार्टी अव्वल है। मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति को चुनाव घोषणा से 24 मार्च तक भाजपा की तरफ से 33 आवेदन मिले हैं, जबकि 6 आवेदनों के साथ आम आदमी पार्टी दूसरे स्थान पर और 4 आवेदनों के साथ कांग्रेस सबसे पीछे है। वहीं आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में सबसे ज्यादा शिकायतें सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के खिलाफ की गई हैं। ‘आप’ के खिलाफ 6 प्राथमिकी और 3 रोजनामचा हैं, इसके बाद भाजपा का स्थान है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। बताया कि अभी तक (24 मार्च) कुल 43 आवेदन मिले हैं जिसमें से 37 को मंजूरी दे दी गई है और 6 लंबित है।