लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर भाजपा पार्टी ने आज (8 अप्रैल) को अपना मेनिफेस्टो जारी किया। मेनिफेस्टो को भाजपा ने ‘संकल्प पत्र’ का नाम दिया है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा ‘संकल्प पत्र’ में 75 संकल्प जनता से किए गए हैं। भाजपा के मेनिफेस्टो पर नेताओं का वार शुरू हो गया है। ऐसे में कुमार विश्वास ने बीजेपी के मेनिफेस्टो पर तंज कसा है।
क्या बोले विश्वास: डॉ कुमार विश्वास ने भाजपा के संकल्प पत्र पर तीखा तंज कसते हुए कहा- भगवान राम और हम जैसै उनके चरण-अनुरागियों को बधाई कि उनका मंदिर लगातार 32 वें वर्ष भी एजेंडे में जगह पा गया है ! बोलिए जय सियाराम। हालांकि अपने ट्वीट में कुमार विश्वास ने कहीं भी भाजपा का नाम नहीं लिया। लेकिन यह साफ है कि ये तंज भाजपा पर ही है। क्योंकि आज ही उनका मेनिफेस्टो जारी हुआ है और उसमें राम मंदिर का जिक्र है।
National Hindi News, 8 April LIVE Updates: पढ़े आज के बड़े अपडेट्स
भाजपा के मेनिफेस्टो में क्या रहा खास: स्वास्थ्य और कल्याण केन्द्रों में टेलीमेडिसिन और डायग्नोस्टिक लैब सुवाधाएं, सभी छोटे दुकानदारों के लिए पेंशन, – संवैधानिक ढांचे के तहत सभी पहलुओं पर विचार करते हुए अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए आवश्यक प्रयास, प्रवासी भारतियों के बीच पारस्परिक संवाद को बढ़ावा देने के लिए ‘भारत गौरव’ की शुरुआत और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के लिए 1 लाख करोड़ रुपए की क्रेडिट गारंटी योजना जैसे कई संकल्प रहे।
कांग्रेस के घोषणा पत्र में क्या था खास: बता दें कि हाल ही में कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी किया था। जिसमें कांग्रेस ने कई मुद्दों को उठाया था। ऐसे में एक नजर कांग्रेस के मेनिफेस्टों की अहम बातों पर भी..
– शिक्षा के बजट पर जीडीपी का 6 फीसदी खर्च किया जाएगा
– न्याय योजना को अमल में लाया जाएगा
– मनरेगा में 100 दिन गांरटी योजना को बढ़ाकर 150 दिन किया जाएगा
– किसानों के लिए अलग से बजट आएगा
-कर्ज नहीं चुकाने पर क्रिमिनल ऑफेंस नहीं, बल्कि सिविल ऑफेंस