हर विधानसभा चुनाव में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का भाषण किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहता ही है। कर्नाटक के बाद अब मध्य प्रदेश में भी ऐसा ही हुआ है। यहां सीधी जिले में चुरहट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह अचानक रूक जाना चर्चाओं में बना हुआ है। वे यहां हिंदी में भाषण दे रहे थे लेकिन अचानक रूके और अपने सहयोगी से गुजराती में बात करने लगे। अचानक सभा में सन्नाटा छा गया और लोग शाह की तरफ देखने लगे।
बीच भाषण में पन्ने टटोलने लगे शाह
अमित शाह ने जनता से कहा, ‘आप सभी शारदेन्दु तिवारी का स्वागत करें। मैं उनको जिताने के लिए यहां आया हूं।’ इतना कहते ही वे कुछ पल के लिए रूक गए और अपने भाषण के पन्ने टटोलने लगे। दरअसल यहां शाह के भाषण में सिर्फ चुरहट के उम्मीदवार का नाम लिखा था और बाकी के नाम गायब थे। यह देखकर शाह हैरान हो गए। आनन-फानन में बाकी उम्मीदवारों की सूची दी गई तब जाकर भाषण सुचारू रूप से चला। हालांकि इस दौरान शाह भाषण देते रहे लेकिन उन्हें बाकी नामों के आने का इंतजार था।
अपने ही नेता को बताया था भ्रष्टाचार में नंबर वन
गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भी अमित शाह का भाषण काफी सुर्खियों में रहा था। तब जुबान फिसलने के चलते वे अपने ही मुख्यमंत्री पद के दावेदार बीएस येदियुरप्पा को भ्रष्टाचार में नंबर वन बता गए थे। उनके भाषण का यह छोटा-सा हिस्सा जमकर वायरल हुआ था। तब शाह ने गलती से कहा था, ‘अभी-अभी सुप्रीम कोर्ट के एक रिटायर्ड जज ने कहा कि भ्रष्टाचार के लिए अगर स्पर्धा कर ली जाए तो येदियुरप्पा सरकार को भ्रष्टाचार में नंबर वन का अवॉर्ड देना पड़ेगा।’ इस दौरान खुद येदियुरप्पा उनके साथ ही बैठे हुए थे। गलती के तुरंत बाद पास बैठे एक नेता ने शाह को बताया और उन्होंने तुरंत सुधार करते हुए सिद्दारमैया का नाम लिया।