पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक अब बीजेपी के चुनावी अभियान का अहम हिस्सा बन सकती है। सूत्रों की मानें तो देश में राष्ट्रवाद की लहर को देखते हुए पार्टी ने अपने इलेक्शन कैंपेन में बदलाव किया है। ऐसे में पार्टी का स्लोगन ‘मोदी है तो मुमकिन है’ हो सकता है। सूत्रों का कहना है कि पार्टी के चुनावी अभियान का थीम सॉन्ग इसी टाइटल के इर्द-गिर्द हो सकता है, जिसके लिरिक्स गीतकार प्रसून जोशी लिख रहे हैं।
पिछले चुनाव में यह था नारा : बता दें कि 2014 के लोकसभा के चुनाव में भाजपा ने नरेंद्र मोदी को पीएम पद के कैंडिडेट घोषित किया था। उस दौरान पार्टी का थीम सॉन्ग ‘मैं देश नहीं झुकने दूंगा’ था।
राजस्थान में सुना गया था यह स्लोगन : हाल ही में पीएम मोदी ने जब राजस्ठान का दौरा किया तो उस रैली में उन्होंने ‘मोदी है तो मुमकिन है’ का नारा दिया था। इसके बाद राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी और सोमवार को गुजरात के अहमदाबाद में भी पीएम मोदी की रैली में यही नारा सुनाई दिया। बता दें कि बालाकोट में एयर स्ट्राइक के बाद से पीएम मोदी लगातार अपनी रैलियों में आतंकवाद के मुद्दे पर कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसके अलावा वे विपक्ष पर भी जमकर निशाना साध रहे हैं।
विपक्ष ने उठाए सवाल : बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा और मनोज तिवारी के बहाने विपक्ष ने बीजेपी को भी निशाने पर लिया है। साथ ही, सेना की आड़ में पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। दरअसल, येदियुरप्पा ने कथित तौर पर बयान दिया था कि एयर स्ट्राइक के बाद पार्टी को कर्नाटक में अधिक सीटें मिल सकती हैं। इसके अलावा बीजेपी नेता मनोज तिवारी उस वक्त विपक्ष के निशाने पर आ गए थे, जब उन्होंने सेना की जैकेट पहनकर एक राजनीतिक रैली की थी।