लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। इसी कड़ी में राजधानी दिल्ली में पार्टी की एक अहम बैठक हो रही है। उस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी्, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए हैं। इस बैठक का उद्देश्य ये है कि पार्टी चुनावी तारीखों के ऐलान से पहले ही अपनी उम्मीदवारों पर फैसला कर ले। सूत्रों के हवाले से खबर है कि बीजेपी देर रात तक की कई बड़े नाम का ऐलान कर सकती है।
कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पार्टी 125 प्रत्याशियों का ऐलान कर सकती है। जानकारी के लिए बता दें इस बैठक में राजस्थान, गोवा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शामिल हुए हैं। ऐसे इन राज्यों की कई सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया जा सकता है। इसके अलावा दक्षिण भारत से केरल का प्रतिनिधित्व भी बैठक में शामिल हुआ है। बीजेपी का तर्क है कि अगर समय से पहले सीटों का ऐलान कर दिया गया तो प्रत्याशियों को जनता के बीच और ज्यादा वक्त मिल जाएगा। वैसे भी इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए और बीजेपी के लिए जो टारगेट सेट किया है, उसे हासिल करना अपने आप में एक बड़ी चुनौती है। पीएम मोदी ने कुछ महीना पहले ही देश की संसद से कह दिया था कि भाजपा अपने दम पर 370 से ज्यादा सीटें लाएगी, वहीं एनडीए के खाते में 400 से ज्यादा सीटें जाएंगी।
अब बीजेपी जिस फार्मूले पर काम कर रही है, उसके तहत माना जा रहा है कि इस लोकसभा चुनाव में 25 से 30 फीस्टी सांसदों का टिकट कट सकता है और नए चेहरों को मौका मिल सकता है। इसके अलावा खबर तो ये भी है कि इस बार मोदी सरकार महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए कई सीटों पर महिला प्रत्याशी उतार सकती है। ऐसा कर एक तरफ महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया जाएगा तो वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दलों को भी आईना दिखाने का काम होगा।
वैसे अभी तो 125 सीटों पर उम्मीदवारों के ऐलान की बात हो रही है, लेकिन बीजेपी की रणनीति के मुताबिक वो 10 मार्च से पहले ही 300 के करीब लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर देगी। इसको लेकर कोई औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि 400 प्लस का टारगेट अचीव करने के लिए पार्टी इस रणनीति पर आगे बढ़ाने वाली है।