2019 लोकसभा चुनाव में चार चरणों के तहत मतदान हो चुके हैं और पांचवे चरण के तहत 6 मई को मतदान किया जाएगा। चुनावी माहौल में नेता भी जोर शोर से अपना और पार्टी का प्रचार प्रसार करने में जुटे हैं। ऐसे में में पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी प्रत्याशी सनी देओल भी पीछे नहीं हैं। सनी देओल पूरे जोर शोर से प्रचार प्रसार में उतरे हैं और जीत के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। हालांकि सनी देओल का प्रचार प्रसार न सिर्फ रियल लाइफ बल्कि सोशल मीडिया पर भी काफी अलग देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां सनी देओले को रोड शो में हैंडपंप थमाया जा रहा है तो वहीं बीजेपी पंजाब के ट्विटर पेज से भी सनी देओल के लिए फिल्मी डायलॉग वाले पोस्ट किए जा रहे हैं।

तारीख पे तारीख नहीं अब विकास होगा: बीजेपी पंजाब (BJP4Punjab) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट किया गया है। इस पोस्ट में सनी देओल फिल्म दामिनी के किरदार में नजर आ रहे हैं और वकील का काला कोट पहना है। वहीं पोस्टर को एडिट करके लिखा गया है- तारीख पे तारीख। इसके साथ ही इस फोटो को कैप्शन दिया गया है- ‘तारीख पे तारीख पर अब विकास के लिए कोई तारीख नही पड़ेगी। गुरदासपुर की जनता 19 मई की तारीख को भाजपा उम्मीदवार सनी देओल को चुनकर लोकसभा पहुंचाए और बदले में देओल बिना कोई तारीख दिए विकास कराएंगे।’

 

रोड शो में सनी देओल को मिला था हैंडपंप: सोशल मीडिया पोस्ट के अलावा बता दें कि गुरुवार (2 मई) को गुरदासपुर में रोड शो के दौरान सनी देओल को एक शख्स ने हैंडपंप थमा दिया था। वहीं इसका फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया गया था। वहीं सोमवार (29 अप्रैल) को सनी देओल ने अपना पहला राजनीतिक भाषण दिया और कहा- ‘ये ढाई किलो का हाथ जिस पर पड़ता है वो उठता नहीं उठ जाता है। जानते हो मुझे ये ताकत आप सब के विश्वास और प्यार से मिली है। मैं यहां पर आया हूं, क्योंकि आप लोगों ने मुझे यहां पर बुलाया है।’