सनी देओल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसमें रोड शो के दौरान वो एक गाड़ी पर बैठे हैं, वहीं साथ में उनके एक महिला बैठी है जो अचानक उन्हें किस कर लेती है। वहीं इसके बाद सनी देओल शर्मा जाते हैं। दरअसल सनी देओल को गाल पर किस करने के बाद महिला गाड़ी से उतर जाती है। बता दें कि वायरल वीडियो को न्यूज एजेंसी ANI ने ट्वीट किया है। बताया जा रहा है कि वीडियो पंजाब के बाटला का है। जहां सनी देओल रोडशो कर रहे थे। गौरतलब है कि सनी देओल भी बीजेपी के टिकट से चुनावी मैदान में उतर गए हैं और वो गुरदासपुर से चुनाव लड़ रहे हैं।
#WATCH: Actor-turned-politician Sunny Deol who is the BJP candidate from Gurdaspur Lok Sabha seat was kissed on his cheek by a woman during his roadshow in Batala, Punjab yesterday. pic.twitter.com/YTQvNDzRYL
— ANI (@ANI) May 9, 2019
National Hindi News, 09 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की हर खबर सिर्फ एक क्लिक में पढ़े
नाराज नहीं हुए सनी देओल: वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि महिला द्वारा किस करने के बाद सनी देओल नाराज नहीं हुए। बल्कि बड़े प्यार महिला का हाथ पकड़कर बोनट से उसे नीचे उतरने में मदद की। गौरतलब है कि इस दौरान सनी देओल के साथ गाड़ी पर और भी कई नेता बैठे हुए थे।
23 अप्रैल को हुए थे बीजेपी में शामिल: बता दें कि सनी देओल 23 अप्रैल को बीजेपी में शामिल हुए थे और उसके बाद से ही उनके प्रचार प्रसार का सिलसिला शुरू हो गया था। बता दें कि पंजाब के गुरदासपुर से सनी देओल चुनावी मैदान में हैं। ऐसे में उनका एक और वीडियो हाल ही में सामने आया था जिसमें वो कसरत करते नजर आ रहे थे। ये वीडियो सनी के पिता धर्मेन्द्र ने शेयर किया था।
Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019