लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी ने अपने 195 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है। इसमें यूपी के भी 51 नाम शामिल हैं लेकिन बीजेपी ने अभी तक कैसरगंज से सांसद बृजभूषण शरण सिंह की सीट को लेकर कुछ भी घोषणा नहीं की है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि बीजेपी इस बार उन्हें टिकट नहीं देने वाली है। बृजभूषण सिंह बीजेपी के लिए पिछले डेढ़-दो साल से मुसीबत बने हुए थे क्योंकि उनके खिलाफ महिला पहलवानों ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे।
दरअसल, बीजेपी की लोकसभा चुनाव को लेकर आई लिस्ट के बाद अगली लिस्ट को लेकर सूत्रों का कहना है कि जिन बृज भूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन शोषण और उत्पीड़न के आरोप लगाए थे, उनका टिकट कट सकता है। बृजभूषण सिंह भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष थे। उनके हटने पर उनके करीबी संजय सिंह निर्वाचित होकर अध्यक्ष बने थे लेकिन उन्हें भी बाद में निलंबित कर दिया गया था। ऐसे में अब बृजभूषण शरण सिंह का टिकट कटना उनके लिए बड़ा झटका है।
गौरतलब है कि बृजभूषण शरण सिंह छह बार सांसद रह चुकें हैं। बृज भूषण सिंह ने पांच बार भाजपा से और एक बार समाजवादी पार्टी के टिकट पर जीत हासिल की है। उनकी पहली जीत बीजेपी के ही टिकट पर 1991 में जीत हासिल की थी।
विवादों से पुराना नाता
बता दें कि सांसद बृजभूषण शरण सिंह का विवादों से पुराना रिश्ता रहा है। उन्हें बाबरी मस्जिद के विध्वंस मामले में गिरफ्तार किया गया था। बृजभूषण सिंह के खिलाफ 1974 से 2007 के बीच 38 आपराधिक मामले दर्ज किए गए थे। विशेष रूप से चोरी, डकैती, हत्या, आपराधिक धमकी, हत्या का प्रयास और अपहरण सहित विभिन्न आरोपों के लिए सख्त गैंगस्टर और गुंडा अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी।
इसके अलावा बीजेपी के कई दिग्गजों का भी टिकट कटा है, जिसमें सांसद रीता बहुगुणा से लेकर सत्यदेव पचौरी तक का नाम शामिल है। माना जा रहा है कि बीजेपी इस बार करीब 30 प्रतिशत सांसदों के टिकट काटने वाली है।