BJP Candidate List for Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अब तक 400 से अधिक उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। इस बार बीजेपी 400 पार के नारे के साथ चुनाव मैदान में उतरी है। ऐसे में हर सीट को लेकर बीजेपी ने अलग रणनीति बनाई है। बीजेपी ने इस बार कई सांसद और केंद्रीय मंत्रियों के टिकट काट दिए हैं। बीजेपी की पहली लिस्ट में पश्चिम बंगाल के आसनसोल से भोजपुरी सिंगर पवन सिंह और उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से उपेंद्र रावत को टिकट दिया गया था। दोनों के नामों को लेकर विवाद सामने आने के बाद उम्मीदवारों के खुद चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया।

BJP Candidate List State-Wise: Rajasthan | MP | Delhi

UP BJP Candidate Full List 2024 ( उत्तर प्रदेश में बीजेपी उम्मीदवारों की सूची 2024)

बीजेपी का पिछले दो लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में शानदार प्रदर्शन रहा है। पीएम मोदी के 2014 और 2019 में दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने के पीछे यूपी का सहयोग अहम था। 2014 में बीजेपी ने अपने दम पर कुल 80 लोकसभा सीटों में से 71 सीटें जीतीं थी। ठीक उसी तरह 2019 में बीजेपी के एनडीए गठबंधन ने 62 सीटें जीती थीं। इसीलिए इस बार भी बीजेपी यूपी पर खास फोकस कर रही है। बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में इस बात टीवी की राम अरुण गोविल को मेरठ से चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं हेमा मालिनी को एक बार फिर मथुरा से मौका दिया गया है। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे। लखनऊ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को टिकट मिला है। यहां पढ़ें पूरी खबर

क्रमलोकसभा सीटबीजेपी+सपा+कांग्रेसबसपा
1सहारनपुरराघव लखनपालइमरान मसूदमाजिद अली
2कैरानाप्रदीप कुमारइकरा हसनश्रीपाल सिंह
3मुजफ्फरनगरसंजीव बालियानहरेंद्र मलिकदारा सिंह प्रजापति
4बिजनौरचंदन चौहान (RLD)दीपक सैनीचौधरी विजेंद्र सिंह
5नगीना (अ.जा.)ओम कुमारमनोज कुमारसुरेंद्र पाल सिंह
6मुरादाबादसर्वेश सिंहरुचि वीराइरफान सैफी
7रामपुरघनश्याम लोधीमौलाना मोहिबुल्लाह नदवीजीशान खां
8सम्भलपरमेश्वर लाल सैनीजियाउर्रहमान बर्कशौलत अली
9अमरोहाकंवर सिंह तंवरदानिश अलीमुजाहिद हुसैन
10मेरठअरुण गोविलसुनीता वर्मादेवव्रत त्यागी
11बागपतराजकुमार सांगवान (RLD)मनोज चौधरीप्रवीण बंसल
12गाजियाबादअतुल गर्गडॉली शर्माठाकुर नंदकिशोर पुंढीर
13गौतम बुद्ध नगरमहेश शर्माडॉ महेंद्र नागरराजेंद्र सिंह सोलंकी
14बुलंदशहर (अ.जा)डॉ भोला सिंहशिवराम वाल्‍मीकिगिरीश चंद्र जाटव
15अलीगढ़सतीश गौतमबिजेंद्र सिंहहितेंद्र कुमार उर्फ बंटी उपाध्याय
16हाथरस (अ.जा)अनूप वाल्‍मीकिजसवीर बाल्‍मीकिहेमबाबू धनगर
17मथुराहेमा मालिनीकमलकांत उपमन्यु
18आगरा (अ.जा)एसपी सिंह बघेलसुरेश चंद कदमपूजा अमरोही
19फतेहपुर सीकरीराजकुमार चाहरराम नाथ सिकरवाररामनिवास शर्मा
20फिरोज़ाबादविश्वदीप सिंहअक्षय यादवसत्येंद्र जैन सौली
21मैनपुरीजयवीर सिंहडिंपल यादवशिव प्रसाद यादव
22एटाराजवीर सिंहदेवेश शाक्‍यमोहम्मद इरफान
23बदायूंदुर्विजय सिंह शाक्‍यआदित्‍य यादवहाजी मुस्लिम खां
24आंवलाधर्मेंद्र कश्यपनीरज मौर्यआबिद अली
25बरेलीछत्रपाल सिंह गंगवारप्रवीण सिंह एरनछोटे लाल गंगवार
26पीलीभीतजितिन प्रसादभगवत सरन गंगवारअनीस अहमद खां फूल बाबू
27शाहजहांपुरअरुण सागरराजेश कश्‍यपडॉ दोदराम वर्मा
28खीरीअजय मिश्रा टेनीउत्‍कर्ष वर्माअंशय कालरा रॉकीजी
29धौरहरारेखा वर्माआनंद भदौरियाश्याम किशोर अवस्थी
30सीतापुरराजेश वर्मानकुल दुबे
31हरदोई (अ०जा०)जयप्रकाश रावतऊषा वर्मा
32मिश्रिख (अ०जा०)अशोक कुमार रावतमनोज कुमार राजवंशी
33उन्नावसाक्षी महाराजअनु टंडनअशोक पांडेय
34मोहनलालगंज (अ०जा०)कौशल किशोरआरके चौधरीमनोज प्रधान
35लखनऊराजनाथ सिंहरविदास मेहरोत्रासरवर मलिक
36रायबरेली
37अमेठीस्मृति इरानी
38सुल्तानपुरमेनका गांधीभुवाल निषादउदराज वर्मा
39प्रतापगढ़संगम लाल गुप्ताएसपी सिंह पटेल
40फर्रूखाबादमुकेश राजपूतडॉ नवल किशोर शाक्‍यक्रांति पांडेय
41इटावा (अ०जा०)रामशंकर कठेरियाजितेंद्र दोहरेसारिका सिंह बघेल
42कन्नौजसुब्रत पाठकइमरान बिन जफर
43कानपुररमेश अवस्‍थीआलोक मिश्राकुलदीप भदौरिया
44अकबरपुरदेवेंद्र सिंह भोलेराजाराम पालराजेश कुमार द्विवेदी
45जालौन (अ०जा०)भानु प्रताप वर्मानारायण दास अहिरवारसुरेश चंद्र गौतम
46झांसीअनुराग शर्माप्रदीप जैन आदित्‍य
47हमीरपुरपुष्पेंद्र सिंह चंदेलअजेंद्र सिंह राजपूत
48बांदाआरके सिंह पटेलशिवशंकर सिंह पटेल
49फतेहपुरसाध्वी निरंजन ज्योति
50कौशाम्बी (अ०जा०)विनोद सोनकरपुष्‍पेंद्र सरोजशुभ नारायण
51फूलपुरप्रवीण पटेलअमरनाथ मौर्या
52इलाहाबादनीरज त्रिपाठीउज्जवल रेवती रमण सिंह
53बाराबंकी (अ०जा०)राजरानी रावततनुज पुनिया
54फैजाबादलल्लू सिंहअवधेश प्रसादसच्चिदानंद पांडेय
55अम्बेडकरनगररितेश पांडेयलालजी वर्मा
56बहराइच (अ०जा०)डॉ अरविंद गोंडरमेश गौतम
57कैसरगंज
58श्रावस्तीसाकेत मिश्राराम शिरोमणि वर्मा
59गोंडाकीर्तिवर्धन सिंहश्रेया वर्मा
60डुमरियागंजजगदंबिका पालभीष्म शंकर ‘कुशल’ तिवारीख्‍वाजा शमसुद्दीन
61बस्तीहरीश द्विवेदीरामप्रसाद चौधरीदयाशंकर मिश्र
62सन्त कबीर नगरप्रवीण निषादलक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद
63महाराजगंजपंकज चौधरीवीरेंद्र चौधरी
64गोरखपुररवि किशनकाजल निषादजावेद सिमनानी
65कुशीनगरविजय कुमार दुबेअजय प्रताप सिंह ऊर्फ पिंटू सैंथवार
66देवरियाशशांक मणि त्रिपाठीअखिलेश प्रताप सिंह
67बांसगांव (अ०जा०)कमलेश पासवानसदन प्रसाद
68लालगंज (अ.जा.)नीलम सोनकरदरोगा सरोजडॉ. इंदू चौधरी
69आज़मगढ़दिनेश यादव निरहुआधर्मेंद्र यादवभीम राजभर
70घोसीअरविंद राजभर (सुभासपा)राजीव रायबालकृष्ण चौहान
71सलेमपुररवींद्र कुशवाहारमाशंकर राजभर
72बलियानीरज शेखरलल्‍लन सिंह यादव
73जौनपुरकृपाशंकर सिंहबाबू सिंह कुशवाहाश्रीकला रेड्डी सिंह
74मछलीशहर (अ.जा)बीपी सरोजप्रिया सरोज
75गाजीपुरपारसनाथ रायअफजाल अंसारीडॉ उमेश कुमार सिंह
76चन्दौलीमहेंद्र नाथ पांडेयवीरेंद्र सिंहसत्येंद्र कुमार मौर्य
77वाराणसीनरेंद्र मोदीअजय रायअतहर जमाल लारी
78भदोहीविनोद बिंदललितेश पति त्रिपाठी
79मिर्जापुरअनुप्रिया पटेल (अपना दल)राजेंद्र एस बिंदमनीष त्रिपाठी
80राबर्ट्सगंज (अ.जा)धनेश्वर गौतम
उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीटों का नाम

Delhi BJP Candidate Full List 2024 ( दिल्ली बीजेपी उम्मीदवारों की सूची 2024)

दिल्ली में बीजेपी ने इस बार कुल 7 लोकसभा सीटों में से 6 पर नए चेहरों को मौका दिया है। बीजेपी ने सिर्फ उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर मनोज तिवारी को टिकट दिया है। वह यहां से लगातार तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं। बीजेपी ने पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से हर्ष मल्होत्रा को चुनाव मैदान में उतारा है। हर्ष मल्होत्रा पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर रह चुके हैं। पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से 2019 में गौतम गंभीर ने जीत हासिल की थी। हर्ष मल्होत्रा के अलावा बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में योगेंद्र चंदोलिया के नाम का ऐलान किया। वह उत्तर पश्चिमी दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी ने नई दिल्ली लोकसभा सीट से बांसुरी स्वराज, साउथ दिल्ली से रामवीर सिंह बिधुड़ी, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से मनोज तिवारी, वेस्ट दिल्ली के कमलजीत सेहरावत और चांदनी चौक लोकसभा सीट से प्रवीण खंडेलवाल को मैदान में उतारा है। यहां पढ़ें पूरी खबर

क्रम संख्यालोकसभा सीट का नामबीजेपी उम्मीदवारों का नाम
1पूर्व दिल्लीहर्ष मल्होत्रा
2उत्तर पूर्वी दिल्लीमनोज तिवारी
3नई दिल्लीबांसुरी स्वराज
4चांदनी चौकप्रवीण खंडेलवाल
5साउथ दिल्लीरामवीर सिंह बिधुड़ी
6वेस्ट दिल्लीकमलजीत सेहरावत
7उत्तर पश्चिमी दिल्लीयोगेंद्र चंदोलिया
दिल्ली के बीजेपी उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट

Rajasthan BJP Candidate List 2024 (राजस्थान बीजेपी उम्मीदवारों की सूची 2024)

लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी का राजस्थान में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राजस्थान की सभी 25 सीटें जीती थीं। इस बार बीजेपी ने कई नेताओं के टिकट काट दिए हैं। इस बार बीजेपी नेलोकसभा सीट से सांसद राहुल कस्वां का टिकट काट दिया है। राहुल कस्वां लगातार दो बार से इस सीट पर सांसद चुने जा रहे थे। वहीं कई केंद्रीय मंत्रियों के टिकट भी इस बार काट दिए गए हैं।

क्रम संख्यालोकसभा सीट नामबीजेपी उम्मीदवार
1गंगानगर (एससी)
2बीकानेर (एससी)अर्जुन राम मेघवाल
3चुरूदेवेंद्र झाझरिया
4झुंझुनूं
5सीकरसुमेधानंद सरस्वती
6जयपुर ग्रामीण
7जयपुर
8अलवरभूपेंद्र यादव
9भरतपुर (एससी)रामस्वरूप कोली
10करौली-धौलपुर (एससी)
11दौसा (ST)
12टोंक-सवाई माधोपुर
13अजमेर
14नागौरज्योति मिर्धा
15पालीपीपी चौधरी
16जोधपुरगजेंद्र सिंह शेखावत
17बाड़मेरकैलाश चौधरी
18जालौरलुम्बाराम चौधरी
19उदयपुर (एसटी)मन्नालाल रावत
20बांसवाड़ा (एसटी)महेंद्र मालवीय
21चित्तौड़गढ़चन्द्र प्रकाश जोशी
22राजसमंद
23भीलवाड़ा
24कोटाओम बिड़ला
25झालावाड़दुष्यन्त सिंह
राजस्थान के बीजेपी उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट

राजस्थान में इन नेताओं के काटे टिकट

राजस्थान में बीजेपी ने प्रत्याशियों के चुनाव में जबरदस्त बदलाव किया है। बीजेपी ने 25 सीटों पर कम से कम 13 प्रत्याशी बदले हैं जबकि 10 वर्तमान सांसदों का टिकट काटा है। जिन नेताओं के टिकट काटे हैं उनमें गंगानगर से निहालचंद, चूरू से राहुल कस्वां, झुंझुनूं से नरेंद्र कुमार, जयपुर शहर से रामचरण बोहरा, भरतपुर से रंजीता कोली, करौली-धौलपुर से मनोज राजोरिया, दौसा से जसकौर मीना, जालौर से देवाजी पेटल, उदयपुर से अर्जुनलाल मीना और बांसवाड़ा से कनक मल कटारा शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर

Madhya Pradesh BJP Candidate List 2024 (मध्य प्रदेश बीजेपी उम्मीदवारों की सूची 2024)

मध्य प्रदेश में लोकसभा की कुल 29 सीटें हैं। साल 2019 में बीजेपी ने 28 सीटों पर जीत दर्ज की थी। मध्य प्रदेश में केवल छिंदवाड़ा सीट ही ऐसी थी, जहां से बीजेपी जीत दर्ज नहीं कर सकी थी। इस बार बीजेपी ने हर सीट के लिए अलग रणनीति तैयार की है। बीजेपी ने इस बार कई मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए हैं। भोपाल की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर भी शामिल है। ग्वालियर के विवेक शेजवलकर का टिकट कटा है जबकि गुना से केपी यादव को भी टिकट नहीं मिला है।

क्रम संख्यालोकसभा सीट का नामबीजेपी उम्मीदवार का नाम
1मुरैनाशिवमंगल सिंह तोमर
2भिंड (अजा)संध्या राय
3ग्वालियरभारत सिंह कुशवाहा
4गुनाज्योतिरादित्य सिंधिया
5सागरलता वानखेड़े
6टीकमगढ़ (अजा)वीरेंद्र खटीक
7दमोहराहुल लोधी
8खजुराहोवीडी शर्मा
9सतनागणेश सिंह
10रीवाजनार्दन मिश्रा
11सीधीडॉक्टर राजेश मिश्रा
12शहडोल (अजजा)हिमाद्री सिंह
13जबलपुरआशीष दुबे
14मंडला (अजजा)फग्गन सिंह कुलस्ते
15होशंगाबाददर्शन सिंह चौधरी
16विदिशाशिवराज सिंह चौहान
17भोपालआलोक शर्मा
18राजगढ़रोडमल नागर
19देवास (अजा)महेंद्र सिंह सोलंकी
20मंदसौरसुधीर गुप्ता
21रतलाम (अजजा)अनीता नागर सिंह चौहान
22खरगोन (अजजा)गजेंद्र पटेल
23खंडवाज्ञानेश्वर पाटिल
24बैतूल (अजजा)दुर्गादास उइके
मध्य प्रदेश के बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट

मध्य प्रदेश में कई सांसदों के काटे टिकट

भारतीय जनता पार्टी ने गुना से केपी यादव के स्थान पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी ने मैदान में उतारा है। इसके अलावा विदिशा के सांसद रमाकांत भार्गव का टिकट भी काट दिया गया है। उनके स्थान पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया है। इसी प्रकार रतलाम से सांसद जीएस डामोर का भी टिकट कट गया है। पढ़ें पूरी खबर

Haryana BJP Candidate Full List 2024 ( हरियाणा बीजेपी उम्मीदवारों की सूची 2024)

हरियाणा में बीजेपी ने पिछले लोकसभा चुनाव में सभी 10 सीटों पर कब्जा किया था। इस बार बीजेपी ने अपने आधे से ज्यादा उम्मीदवारों के टिकट काट दिए हैं। बीजेपी ने 6 पूर्व कांग्रेसी नेताओं को टिकट दिया है। वहीं चुनाव से पहले बीजेपी ने अपना मुख्यमंत्री बदल दिया। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को बीजेपी ने इस बार करनाल सीट से चुनाव मैदान में उतारा है।

क्रम संख्यालोकसभा सीट का नामबीजेपी उम्मीदवार का नाम
1करनाल मनोहर लाल खट्टर
2कुरुक्षेत्र नवीन जिंदल
3फरीदाबाद कृष्ण पाल गुर्जर
4हिसार रणजीत सिंह चौटाला
5सोनीपत मोहन लाल बड़ोली
6अंबाला बंटी कटारिया
7गुड़गांव राव इंद्रजीत सिंह यादव
8भिवानी महेंद्रगढ़ चौधरी धरमबीर सिंह
9रोहतक अरविंद शर्मा
10सिरसा अशोक तंवर
हरियाणा के बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट

6 पूर्व कांग्रेसियों को दिए टिकट

बीजेपी ने इस बार 6 पूर्व कांग्रेसियों को टिकट दिए हैं। नवीन जिंदल को बीजेपी में शामिल होने के कुछ ही घंटों में कुरुक्षेत्र से टिकट मिल गया। वहीं रणजीत सिंह चौटाला को हिरास से टिकट दिया गया है। BJP ने कभी कांग्रेसी रहे अरविंद शर्मा को फिर से रोहतक से चुनाव के मैदान में उतारा है। राव इंद्रजीत और धर्मवीर सिंह 2014 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए थे और पार्टी ने पिछले दो लोकसभा चुनाव में इन्हें टिकट दिया है और अब तीसरी बार इन पर भरोसा जताया है। पढ़ें पूरी खबर

Gujarat BJP Candidate Full List 2024 ( गुजरात बीजेपी उम्मीदवारों की सूची 2024)

बीजेपी ने पिछले लोकसभा चुनाव में सभी 26 सीटें जीती थीं। इस बार बीजेपी ने 14 मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को मिलकर सिर्फ 12 सांसद ही रिपीट हुए हैं। बीजेपी ने पिछले चुनाव में छह के मुकाबले इस बारे चार महिलाओं को उम्मीदवार बनाया है।

क्रमलोकसभा सीट का नामबीजेपी उम्मीदवार का नाम
1कच्छ (अजा)विनोद चावड़ा
2बनासकांठाडॉ. रेखाबेन चौधरी
3पाटणभरत सिंह डाभी
4मेहसाणाहरिभाई पटेल
5साबरकांठाशोभनाबेन बरैया
6गांधीनगरअमित शाह
7अहमदाबाद पूर्वहसमुख भाई पटेल
8अहमदाबाद पश्चिम (अजा)दिनेश मकवाणा
9सुरेंद्र नगरचंदूभाई शिहोरा
10राजकोटपरषोत्तम रुपाला
11पाेरबंदरमनसुख मंडाविया
12जामनगरपूनम माडम
13जूनागढ़राजेश चुडासमा
14अमरेलीभरत भाई सुतारिया
15भावनगरनिमुबेन बम्भानिया
16आणंदमितेश पटेल
17खेडादेवु सिंह चौहान
18पंचमहालराजपाल सिंह जाधव
19दाहोद (अजजा)जसवन्त सिंह भाभोर
20वडोदराडॉ. हेमांग जोशी
21छोटा उदेपुर (अजजा)जशुभाई भीलु भाई राठवा
22भरूचमनसुख वसावा
23बारडोली (अजजा)प्रभुभाई वसावा
24सूरतमुकेश भाई दलाल
25नवसारीसीआर पाटिल
26वलसाड (अजजा)धवल पटेल
गुजरात के बीजेपी उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट

दो केंद्रीय मंत्रियों के भी काटे टिकट

बीजेपी ने इस बार दो केंद्रीय मंत्रियों के टिकट काट दिए हैं। सूरत से दर्शनाबेन जरदोश और सुरेंद्रनगर से डॉ महेंद्र मुंजपरा को पार्टी ने इस बार टिकट नहीं दिया है। पार्टी ने दोनों की जगह नए चेहरों को मौका दिया है। बीजेपी ने दर्शनाबेन जरदोश की जगह पर सूरत बीजेपी के महामंत्री मुकेश दलाल को टिकट दिया गया है। वहीं जबकि डॉ महेंद्र मुंजपरा की जगह पर जिला पंचायत के पूर्व प्रमुख रहे चंदूभाई सीहोरा चुनाव लड़ेंगे।

Bihar BJP Candidate Full List 2024 ( बिहार बीजेपी उम्मीदवारों की सूची 2024)

बिहार में एक बार बीजेपी ने लोकसभा चुनाव से पहले जेडीयू के साथ हाथ मिला लिया है। गठबंधन के तहत बीजेपी के खाते में 17 सीटें आई हैं। बीजेपी ने बक्सर से मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे सांसद अश्विनी चौबे का टिकट काटकर, विधायक मिथिलेश तिवारी को इस सीट से प्रत्याशी बना दिया है। इसी तरह मुजफ्फरपुर में अजय निषाद का टिकट काटकर राजभूषण निषाद को अपना प्रत्याशी बनाया है।

क्रम संख्यालोकसभा सीट का नामबीजेपी उम्मीदवार का नाम
1पश्चिम चंपारण संजय जायसवाल
2मुजफ्फरपुर राज भूषण निषाद
3महाराजगंज जनार्दन सिंह सिग्रिवाल
4पूर्वी चंपारणराधा मोहन सिंह
5अररियाप्रदीप कुमार सिंह
6औरंगाबादसुशील कुमार सिंह
7दरभंगा गोपाल जी ठाकुर
8मधुबनीअशोक कुमार यादव
9सारण राजीव प्रताप रूडी
10उजियारपुर नित्यानंद राय
11बेगूसराय गिरिराज सिंह
12नवादा विवेक ठाकुर
13पटना साहिब रविशंकर प्रसाद
14पाटलिपुत्र रामकृपाल यादव
15आराराजकुमार सिंह
16बक्सर मिथिलेश तिवारी
17सासाराम शिवेश राम

पार्टी ने इन नेताओं को दिया टिकट

इसके अलावा महाराजगंज से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सारण से राजीव प्रताप रूडी, उजियारपुर से नित्यानंद राय, बेगूसराय से गिरिराज सिंह, पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद, पाटलिपुत्र से रामकृपाल यादव, आरा से आरके सिंह, सासाराम से शिवेश राम और औरंगाबाद से सुशील कुमार सिंह को लोकसभा के लिए अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है।