सर्वेश कुमार

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में बिहार की शिवहर और सीवान सीट पर महिला उम्मीदवार अपना दमखम दिखा रही हैं। शिवहर संसदीय सीट पर जनता दल (एकी) की प्रत्याशी लवली आनंद का मुकाबला राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की रितु जायसवाल से है। जबकि, सीवान में पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब का मुकाबला जद (एकी) की प्रत्याशी विजय लक्ष्मी कुशवाहा से है। हालांकि इस सीट पर राजद के अवध बिहारी चौधरी की उम्मीदवारी से मुकाबला त्रिकोणीय होने के भी आसार हैं।

राजनीतिक दल संसद में महिलाओं के लिए आरक्षण की वकालत करते रहे हैं और अब संसद में इससे संबंधित विधेयक भी पारित हो चुका है। मगर, बिहार की बात करें तो पिछले आम चुनावों में यहां से तीन-चार महिलाओं को ही जीतकर संसद में पहुंचने का मौका मिला था। पिछले 20 वर्षों में 2009 में सर्वाधिक चार जबकि 2009, 2014 और 2019 में क्रमश: तीन-तीन महिलाएं बिहार से जीत कर संसद पहुंचीं।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, शिवहर लोकसभा क्षेत्र में कुल 16 लाख, 86 हजार 215 मतदाता हैं। इस सीट पर वैश्य मतदाताओं की संख्या करीब 25 फीसद, मुसलिम 18 फीसद और अनुसूचित जाति, जनजाति, आर्थिक तौर पर कमजोर व अन्य पिछड़ा वर्ग के मतदाताओं की संख्या करीब 40 फीसद है। शिवहर लोकसभा क्षेत्र में क्षत्रिय मतदाताओं की भूमिका अहम है, क्योंकि यहां से तीन विधायक क्षत्रिय हैं।

बाहुबलि नेता आनंद मोहन ने शिवहर लोकसभा सीट पर 1996, 1998 के चुनाव में जीत हासिल की थी। क्षत्रिय-वैश्य समीकरण को साधने के लिए राजद ने भी रितु जायसवाल को यहां से चुनाव में उतारा है। उधर, सीवान में जद (एकी) की प्रत्याशी विजय लक्ष्मी कुशवाहा और निर्दलीय प्रत्याशी हिना शहाब के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है। राजद के अवध बिहारी चौधरी भी इस सीट से मैदान में हैं।

इस क्षेत्र में मुसलिम मतदाताओं की अधिक संख्या होने का लाभ हिना शहाब को मिल सकता है। सीवान लोकसभा क्षेत्र में तीन लाख मुसलिम, 2.5 लाख यादव, 1.25 लाख कुशवाहा, चार लाख सवर्ण और 2.5 लाख आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग समेत दूसरी जातियों के मतदाता हैं। विजयलक्ष्मी कुशवाह पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाह की पत्नी हैं।