Lok Sabha Election 2019: बिहार के सीतामढ़ी से RLSP (राष्ट्रीय लोक समता पार्टी) के सांसद रामकुमार शर्मा ने आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए सोमवार (11 मार्च) को एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत रिबन काटकर की। जिसके बाद सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। गौरतलब है कि रविवार (10 मार्च ) को दिल्ली के विज्ञान भवन में चुनाव आयोग ने आगामी लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा की थी जिसके साथ ही पूरे देश में आचार संहिता लागू हो गई थी। सासंद का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है।
आचार संहिता लागू होने के बाद नहीं कर सकते उद्घाटन: एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत करने के बाद रामकुमार ने एंबुलेंस के साथ खड़े होकर फोटो भी खिंचवाए। बता दें चुनाव आचार संहिता लागू हो जाने के बाद उद्घाटन या शिलान्यास करने की किसी भी नेता को इजाजत नहीं है। साथ ही किसी भी प्रकार की रैली और सभा करने के लिए भी प्रशासन से मंजूरी ली जाती है।
लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के थोड़ी देर बाद ही सीतामढ़ी से RLSP सांसद रामकुमार शर्मा ने आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए एम्बुलेंस योजना की शुरुआत की। पत्रकारों ने जब उनसे सवाल पूछा तो सांसद जी ने कैमरा बंद करवा दिया, फिलहाल सांसद के खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है।@abpnewshindi pic.twitter.com/wS1uJNMM4k
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) March 12, 2019
मीडिया ने किया सवाल तो बंद करवा दिया कैमराः आचार संहिता का उल्लंघन कर जब सांसद से मीडिया ने सवाल किया तो पहले तो उन्होंने किसी भी तरह का जवाब देने से इनकार कर दिया। उसके बाद कैमरे पर हाथ रखकर कवरेज करने से मना कर दिया। हालांकि यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई। आचार संहिता का उल्लंघन करने के बाद डीएम डॉ रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
चुनाव आयुक्त ने की चुनावी तारीखों की घोषणाः बता दें बीते रविवार (10 मार्च) को चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने आगामी लोकसभा चुनावों की घोषणा का ऐलान किया था और बताया था कि इस बार के लोकसभा चुनाव सात चरणों में संपन्न होंगे। चुनाव के पहले चरण का आगाज 11 अप्रैल होगा और 19 मई को चुनाव समाप्त होंगे। इस बार उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार में सभी सातों चरणों में चुनाव होगा, वहीं 23 मई को वोटो की गिनती की जाएगी। लोकसभा चुनाव के साथ ही इस बार आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और ओडिशा में विधानसभा चुनाव भी संपन्न कराए जाएंगे।