राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने लोकसभा चुनाव के लिए बिहार की 22 सीट पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। इसमें लालू यादव की दो बेटियों समेत भूमिहार, राजपूत, मुसलिम, दलित समेत जातीय समीकरण को खास तवज्जो दी गई है। सारण सीट से रोहिणी आचार्य जबकि पाटलिपुत्र से मीसा भारती को प्रत्याशी बनाया गया है।
राजद की ओर से जारी सूची में सर्वाधिक आठ प्रत्याशी यादव हैं। पार्टी के केंद्रीय और राज्य संसदीय बोर्ड की ओर से प्रत्याशी चयन के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगाई। सूची में जातिगत समीकरण का खास ध्यान रखा गया है। पार्टी ने बक्सर से राजपूत समाज को साधने के लिए सुधाकर सिंह को प्रत्याशी बनाया है जबकि वैशाली से मुन्ना शुक्ला को मैदान में उतारा गया है, जो भूमिहार जाति से ताल्लुक रखते हैं। औरंगाबाद से अभय कुशवाहा, नवादा से श्रवण कुशवाहा जबकि उजियारपुर से आलोक मेहता को प्रत्याशी बनाकर कोइरी जाति को भी साधने की पार्टी ने कोशिश की है।
मुंगेर से अनिता महतो को प्रत्याशी बनाया गया जो कुर्मी जाति से हैं। इस सूची में गया से कुमार सर्वजीत, जमुई से अर्चना रविदास, हाजीपुर शिवचंद्र राम को प्रत्याशी बनाकर दलित समाज को भी साधने की कोशिश की है। चंद्रहास चौपाल को पार्टी ने सुपौल से टिकट दिया है जो अति पिछड़ा वर्ग से हैं। पूर्णिया से राजद ने बीमा भारती को उतारा है जो गंगोता जाति से हैं।
बांका से जय प्रकाश यादव, वाल्मीकिनगर से दीपक यादव, दरभंगा से ललित यादव, जहानाबाद से सुरेंद्र यादव, सीतामगढ़ी से अर्जुन राय, मधेपुरा से कुमार चंद्र दीप को राजद ने टिकट दिया है। मधुबनी से अली अशरफ फातमी जबकि अररिया से शाहनवाज आलम को टिकट देकर राजद ने मुसलिमों को भी साधने की कोशिश की है। शिवहर से रितू जायसवाल पार्टी की प्रत्याशी हैं।
