बिहार में दूसरे चरण के चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में ताकत झोंक रही हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने महागठबंधन के मुख्यमंत्री प्रत्याशी तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता ने कहा कि तेजस्वी यादव ‘कैबिनेट’ भी ठीक से नहीं लिख सकते हैं। उन्होंने कहा कि ‘जो इंसान मुद्दों की समझ नहीं रखता…यहां तक की जिसने 10वीं की परीक्षा भी पास नहीं की है वो नीतीश कुमार की आलोचना करता है जो कि एक शिक्षित इंजीनियर हैं। वो ‘कैबिनेट’ सही लिख भी नहीं सकते हैं। उनके पिता के पहले कैबिनेट ने एक लाख नौकरियां देने का वादा किया था लेकिन उन्होंने उन लोगों से पैसे लिए और नौकरी के लिए उनके आवेदन आज भी कचरे में पड़े हैं।’

अश्विनी चौबे ने राजद और कांग्रेस गठबंधन को ‘गप्पू और पप्पू’ भी कहा। उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस-राजद गठबंधन के लोग ‘गप्पू और पप्पू’ हैं और ये लोग सिर्फ ‘लप्पू’ देंगे। इसका मतलब यह हुआ कि ये लोग सिर्फ झूठे वादे करेंगे और लोगों को उनसे सतर्क रहना चाहिए।’

चुनाव आयोग ने हाल ही में साफ किया है कि चुनाव प्रचार के दौरान मुफ्त कोरोना वैक्सीन देने का वादा करना आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है। बता दें कि बीजेपी ने यह वादा बिहार चुनाव में किया था। अश्विनी चौबे ने इस पर कहा कि ‘हमने आय़ुष्मान भारत दिया और जरुरत है इसे प्रोमोट करने की। वैक्सीन अपने तीसरे फेज में हैं और अगर सबकुछ ठीक रहता हैं तो हम इसे मुफ्त में देंगे। मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि अच्छी सरकार ही अच्छा गवर्नेंस देगी वरना दूसरे सिर्फ लूटपाट मचाएंगे।’

आपको बता दें कि इससे पहले राजद नेता तेजस्वी यादव ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बेरोजगारी और पलायन के मुद्दे पर बहस करने की चुनौती दी थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि 15 साल की नीतीश सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य और उद्योग को बर्बाद कर दिया है।