Bihar Election 2020: बिहार में नीतीश कुमार कल यानी सोमवार (16-11-2020) को राज्य के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। आज जनता दल यूनाइटेड के चीफ नीतीश कुमार राजभवन गए। न्यूज एजेंसी ‘ANI’ के मुताबिक यहां राज्यपाल से मिलने के बाद सीएम नीतीश कुमार सरकार बनाने का दावा कर दिया है। जिसके बाद सोमवार को शाम 4.30 बजे नीतीश कुमार के शपथ लेने की बात सामने आई है। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो सका है कि कल नीतीश कुमार के साथ और कौन-कौन से विधायक शपथ लेंगे।
इससे पहले नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। राजनाथ सिंह की मौजूदगी में नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना गया है। बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस, भूपेंद्र यादव, सुशील मोदी मौजूद रहे। वहीं, गठबंधन में HAM के जीतन राम मांझी और VIP के मुकेश सहनी भी उपस्थित रहे।
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बिहार में एनडीए विधानमंडल दल का नेता चुने जाने पर नीतीश कुमार को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि फिर एक बार नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रदेश में सरकार बनने जा रही है जो प्रदेश की जनता द्वारा विकास के लिए दिए जनादेश के लिए काम करेगी। उन्हें मेरी शुभकामनाएं।
इस बीच सुशील मोदी ने तारकिशोर को भाजपा विधानमंडल का नेता चुने जाने पर बधाई दी है। सुशील मोदी ने कहा है कि 'भाजपा एवं संघ परिवार ने मुझे 40 वर्षों के राजनीतिक जीवन में इतना दिया की शायद किसी दूसरे को नहीं मिला होगा। आगे भी जो ज़िम्मेवारी मिलेगी उसका निर्वहन करूंगा। कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता। नोनिया समाज से आने वाली बेतिया से चौथी बार विधायक श्रीमति रेणु देवी के भाजपा विधान मण्डल दल के उप नेता सर्वसम्मति से चुने जाने पर हार्दिक बधाई!'
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर ने कहा है कि हालिया बिहार विधान सभा चुनाव नतीजों के बाद भले ही नीतीश कुमार फिर से राज्य के मुख्यमंत्री बन जाएं लेकिन इस बार राज्य की बागडोर किसी और के हाथ में होगी और नीतीश रिमोट से संचालित सीएम होंगे। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में अनवर ने कहा कि बीजेपी ने जानबूझकर और सियासी रणनीति के तहत नीतीश कुमार को कमजोर किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी इस बार उन्हें रिमोट कंट्रोल से चलने वाला मुख्यमंत्री बना रही है।
नीतीश कुमार को निर्विरोध नेता चुनने के बाद एनडीए के नेता राजभवन की ओर रवाना हो गए। जहां उन्होंने नई सरकार के गठन के लिए दावा किया। राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश को नई सरकार बनाने का न्योता दिया। बताया जा रहा है कि नई सरकार का शपथग्रहण समारोह सोमवार शाम 4.30 बजे होगा। मंत्रिमंडल में भाजपा या जदयू के किसके ज्यादा मंत्री होंगे, इस पर स्पष्टता नहीं है। हालांकि जल्द ही मंत्रिमंडल को लेकर स्थिति साफ हो सकती है।
इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले नीतीश कुमार सबसे पहले 3 मार्च, 2000 में मुख्यमंत्री बने थे। हालांकि, बहुमत नहीं होने के कारण महज सात दिन बाद ही उनकी सरकार गिर गई थी। नीतीश कुमार 24 नवंबर 2005 में दूसरी बार मुख्यमंत्री बने। बतौर सीएम उनका ये कार्यकाल 24 नवंबर 2005 से 24 नवंबर 2010 तक चला।
बता दें, 16 नवंबर को राजभवन में सातवीं बार मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार शपथ ग्रहण करेंगे। उनके साथ मंत्रिमंडल के 16 सदस्य भी शपथ ले सकते हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि वीआईपी और हम घटक दल के भी एक-एक सदस्य मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
तारकिशोर प्रसाद, बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं। कटिहार जिले से आने वाले तारकिशोर प्रसाद की पार्टी में अच्छी पकड़ है। 64 साल के तारकिशोर प्रसाद को बीजेपी ने कटिहार सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था। 12वीं पास तारकिशोर प्रसाद ने आरजेडी के डॉ. राम प्रकाश महतो को हराकर कटिहार सीट से लगातार चौथी बार चुनाव में जीत दर्ज की। साल 2015 में लालू और नीतीश की मजबूत जोड़ी के बावजूद भी तारकिशोर प्रसाद चुनाव जीतने में सफल हुए थे। इन्होंने पिछली बार जेडीयू के उम्मीदवार को पटखनी दी थी।
बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब राज्य में सरकार गठन के लिए कवायद चल रही है। रविवार को बिहार की राजधानी पटना में सीएम आवास पर एनडीए की बैठक में नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। जबकि तारकिशोर प्रसाद को बीजेपी के विधानमंडल दल (विधान परिषद और विधानसभा) का नेता चुना गया है। केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने तारकिशोर के नाम का ऐलान किया। वहीं उप नेता के तौर पर रेणु देवी का नाम फाइनल हुआ है।
केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह ने एनडीए विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार के नाम की घोषणा की। एनडीए की इस बैठक में सभी चार घटक दल मौजूद रहे। इस बार चुनाव में एनडीए में शामिल बीजेपी, जेडीयू, हम और वीआईपी के 125 विधायक चुने गए हैं।
बिहार में डिप्टी सीएम पद को लेकर सस्पेंस पैदा हो गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब पूछा गया कि क्या कल डिप्टी सीएम भी शपथ लेंगे, तो उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी थोड़ी देर बाद ही मिल पाएगी। आपको बता दें कि इससे पहले यह खबर भी सामने आई थी कि इस बार सुशील मोदी के डिप्टी सीएम बनने की संभावना कम है और कामेश्वर चौपाल उनकी जगह पर उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।