बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अपनी उम्मीदवारों की चौथी सूची भी जारी कर चुकी है। इस सूची में पार्टी ने 6 उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है। अररिया से मौजूदा विधायक आबिदुर रहमान को एक बार फिर टिकट दिया गया है, जबकि अमौर सीट से जलील मस्तान चुनाव लड़ेंगे। प्राणपुर सीट से तौकीर आलम को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, कहलगांव सीट पर कांग्रेस ने प्रवीण कुशवाहा को प्रत्याशी घोषित किया है।

कहलगांव सीट पर महागठबंधन में फ्रेंडली फाइट की स्थिति है, क्योंकि इसी सीट से राजद ने भी अपना उम्मीदवार उतार दिया है। चौथी सूची जारी होने के बाद कांग्रेस अब तक बिहार चुनाव के लिए कुल 60 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। सूत्रों का कहना है कि नामांकन की अंतिम तारीख तक कांग्रेस 5 और सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है।

दिलचस्प बात यह है कि सोमवार को नामांकन की अवधि समाप्त हो रही है, लेकिन अभी तक महागठबंधन सीट शेयरिंग का ऐलान नहीं कर पाई है। महागठबंधन की पार्टियों ने अपने-अपने स्तर पर उम्मीदवार तो घोषित कर दिए, लेकिन एकजुटता का संदेश अब तक स्पष्ट रूप से नहीं जा सका है। जानकारों का मानना है कि यह स्थिति चुनाव में महागठबंधन के नुकसान का कारण बन सकती है।

बिहार चुनाव की पूरी कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

उधर, एनडीए का दावा है कि बिहार की जनता एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भरोसा जताने वाली है और इस बार भी भारी बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनेगी। जानकारी के लिए बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होने हैं। पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को कराया जाएगा। चुनावी नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें-आज नामांकन का आखिरी दिन